इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निपानिया तालाब में कई मछलियां मृत मिलीं

सुबह सुबह निगम की टीमें लोगों की शिकायत के बाद पहुंची, तालाब के पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे

इन्दौर। निपानिया में तीन हेक्टेयर के वर्षों पुराने तालाब में आज सुबह कई मछलियां (Fish) मृत मिली, वहां आसपास के हिस्सों में घूमने गए लोगों ने  जब मामला देखा तो निगम अधिकारियों को फोन लगाकर मामले की सूचना दी। इसके बाद निगम की टीम वहां पहुंची और तालाब के पानी के सैंपल लिए गए। अब जांच के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

करीब दो माह पहले भी बिजासन तालाब (Bijasan Talab) कई मछलियां इसी प्रकार की मृत मिली थीं, वहां भी गंदगी और प्रदूषण को  इसका कारण माना गया था, क्योंकि वहां के पानी की जांच में कई खामियां आई थीं। कुछ महीनों पहले नगर निगम ने शहर के तमाम तालाबों की सफाई का अभियान चलाया था और वहां से गाद निकालने के साथ-साथ आसपास के हिस्सों को संरक्षित करने के लिए वहां पौधारोपण किया था। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक  नए इस्कान मंदिर के समीप निपानिया तालाब में आज सुबह बड़ी संख्या में मछलियां मृत दिखी। वहां तालाब के आसपास हिस्सों में कई लोग सुबह की सैर के लिए पहुंचते हैं और उन्होंने तालाब के आसपास के छोर पर मृत मछलियां पड़ी देखी तो नर्मदा प्रोजेक्ट से लेकर निगम के कंट्रोल रूम पर फोन लगाकर सूचना दी, इसके चलते कई अधिकारी और निगम की टीम वहां पहुंची। इस दौरन कर्मचारियों ने मृत मछलियों को तालाब से निकाला और साथ ही वहां तालाब के पानी के सैंपल लिए, जो जांच के लिए निगम की प्रयोगशाला में भेजे गए  है। अधिकारियों का कहना हैकि प्रारम्भिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो पानी दूषित है अथवा कुछ अन्य कारणों से मछलियां मरी है।

Share:

Next Post

शाहरुख की पठान का बग्घी पर बैठकर किया विरोध

Tue Dec 27 , 2022
इंदौर। एक जमाना था, जब फिल्मों का प्रचार-प्रसार घोड़ागाड़ी और बग्घियों पर किया जाता था, लेकिन अब फिल्म नहीं देखने के लिए हिन्दूवादियों ने प्रचार का नया तरीका अपनाया है। घोड़ाबग्घी पर लाउडस्पीकर लगाकर शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध किया जा रहा है। कल विश्व हिन्दू परिषद द्वारा बड़ा गणपति पर फिल्म अभिनेता […]