इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सस्ती बिजली का लाभ नहीं मिल सकेगा कई लोगों को

  • ज्यादातर घरों में बिजली के 10  उपकरण
  • दो से तीन किलोवाट का औसत लोड, अत्यंत निम्न वर्ग एवं झुग्गी वाले ही 1 किलोवाट के दायरे में

इंदौर। मालवा और निमाड़ के सभी 15 जिलों में सबसे ज्यादा बिजली खर्च इंदौर शहर में हो रहा है। औसत मध्यमवर्गीय एवं उच्च मध्यमवर्गीय परिवारों में दस से ज्यादा प्रकार के उपकरण बिजली से चल रहे हैं। इससे औसत लोड दो से तीन किलोवाट तक का है। एयर कंडीशनर की वजह से तो लोड 5 किलोवाट से ऊपर तक का है।
मालवा और निमाड़ में घरेलू बिजली उपभोक्ता 37 लाख हंै। इनमें से इंदौर शहर के 5.40 लाख हैं। शहर के इन उपभोक्ताओं में से 3.12 लाख 1 किलोवाट के हैं। शेष सवा दो लाख उपभोक्ता 1 किलोवाट से ऊपर के हैं। एक किलोवाट तक का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं में से भी करीब डेढ़ लाख ऐसे हैं, जो दो से तीन किलोवाट यानी माह में दो सौ से तीन सौ यूनिट तक बिजली का उपयोग करते हैं। शहर के ज्यादातर लोग विलासितापूर्ण जीवनयापन करने की तैयारी में हैं, इसीलिए उनके अन्य खर्चों के साथ ही बिजली के खर्चे भी बढ़ रहे हैं। बिजली के मामले में खर्च मात्र बल्ब या ट्यूब के बजाय अन्य 10 से ज्यादा प्रकार के उपकरणों पर होता है। इसी से मीटर चलने के बजाय दौड़ता है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बिल यदि सीमित चाहिए तो उपकरणों की संख्या सीमित करने के अलावा उपकरण स्टार रेटिंग वाले भी हों। इससे असर पड़ता है।
उपकरण वॉट में दैनिक खर्च
प्रेस 500 2
पानी की मोटर 700 5
बल्ब, ट्यूब 8 150 8
फ्रिज 300 7
गीजर 2000 5
पंखा 400 8
एक्जास्ट 90 2
किचन चिमनी 900 3
सीसीटीवी सेट 500 14
टीवी 150 8
मिक्सर 500 2
मोबाइल 4 35 1.5
कम्प्यूटर/टैबलेट 100 5

 

Share:

Next Post

किसानों की मजबूती से मजबूत होगी आत्मनिर्भर भारत की नींवः प्रधानमंत्री मोदी

Sun Sep 27 , 2020
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश की जनता को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं और देश की जनता से रूबरू होते हैं। प्रधानमंत्री ने आज के कार्यक्रम में लोगों से कहानिया भी सुनीं। उन्होंने कई प्रेरक […]