इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनें बंद की, यात्रियों की कमी से घाटा बताया रेलवे ने

 

जो ट्रेनें पहले से निरस्त, उन्हें अनिश्चितकाल के लिए फिर निरस्त किया
इन्दौर।  रेलवे (Railways) ने कुछ दिनों पहले कुछ ट्रेनों को 15 मई तक निरस्त किया था, लेकिन कल अचानक इन ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए निरस्त कर दिया गया है। जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में आरक्षण करवाया था, उन्हें उनका पूरा किराया वापस किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ और अन्य टे्रनों को भी निरस्त ( Canceled) कर दिया गया है।


अप्रैल के आखरी सप्ताह में रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने इंदौर (Indore) -बीकानेर, इंदौर-दिल्ली सरायरोहिल्ला, महू-रतलाम के बीच चलने वाली सभी डेमू स्पेशल ट्रेन और रतलाम-भीलवाड़ा ट्रेन को 15 मई तक निरस्त करने की घोषणा की थी, लेकिन कल शाम रेलवे ने एक आदेश निकालकर इन ट्रेनों के साथ-साथ रतलाम मंडल से निकलने वाली कुल 44 ट्रेनों को निरस्त कर दिया। रेलवे (Railways) ने इन ट्रेनों को निरस्त करने का कारण यात्रियों की कमी बताया है। ये टे्रनें अनिश्चितकाल के लिए निरस्त रहेंगी और अब एक से दो महीने बाद ही चलेंगी। इसके अलावा इंदौर (Indore)  से चलने वाली इंदौर-लिंगमपल्ली एक्सप्रेस, इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस, महू-नागपुर एक्सप्रेस, महू-यशवंतपुर एक्सप्रेस, इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस, इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस तथा इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी अनिश्चितकाल के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे (Railways)  ने इंदौर (Indore)  से उदयपुर के बीच चलने वाली टे्रन को 16 मई से अगले आदेश सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार शनिवार और उदयपुर से गुरूवार, शनिवार और सोमवार को चलाने का निर्णय लिया है। इसी तरह अवन्तिका एक्सप्रेस मुंबई से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा इंदौर (Indore)  से मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को चलेगी। जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उसके यात्रियों को पूरा किराया रिफंड किया जाएगा।

Share:

Next Post

INDORE : समाजसेवा के नाम पर ब्लैक मार्केट का खेल,15 के नाम बताए, 6 धराए

Sat May 1 , 2021
किल्लत वाली दवाई और इंजेक्शन मंहगे दामों में बेचने वाली दो गैंग धराई सोशल मीडिया के माध्यम से मजबूर पहुंचते थे इनके पास इंदौर। विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar police) ने अलग-अलग दो गैंग (gang) पकड़ी है। एक गैंग का नेटवर्क बड़ा बताया जा रहा है, जिसमें कुछ समाजसेवी महिलाएं (social women) भी जुड़ी हुई […]