इंदौर। नगर निगम (Municipal Corporation) फिर सम्पत्ति (Property) कर के बड़े बकायादारों (Defaulters) के खिलाफ कार्रवाई (Action) का अभियान (Campaign) शुरू करेगा। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई पहले दौर में शुरू की जाएगी, जिन पर लाखों का सम्पत्ति कर बकाया है।
निगम के आला अधिकारियों ने राजस्व विभाग (Revenue Department) के अफसरों को निर्देश दिए थे कि सभी बड़े बकायादारों को सूचना पत्र भेजकर लोक अदालत का लाभ लेने की जानकारी भेजे। जिन करदाताओं पर लाखों की राशि बकाया है उनसे संपर्क कर राशि जमा करवाएं। इससे करीब 34 करोड़ की राशि निगम खजाने में आई। अब राजस्व अमला उन बड़े बकायादारों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है, जिन्होंने सूचना पत्र के बाद भी राशि जमा नहीं कराई। हर झोन में बड़े बकायादारों की सूची निकालकर दो-तीन दिन में जब्ती-कुर्की की कार्रवाई शुरू करने को कहा है।
इंदौर। ऑनलाइन ठगी (online fraud) के कई मामलों में पैसा कियोस्क के संचालकों के खाते में आने की बात जांच में सामने आने पर पुलिस ने शहर के दो हजार से अधिक कियोस्क संचालकों के लिए गाइड लाइन जारी की है। उनसे कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को बिना आईडी प्रूफ (id proof) […]
वर्ल्ड चाइल्ड लेबर उन्मूलन दिवस आज कम्पनियों पर 50 हजार तक के जुर्माने का प्रावधान, 56 और सराफा व्यापारियों को दिलाएंगे शपथ इंदौर। पिछले तीन सालों में बच्चों को बाल मजदूरी से बचाने के लिए एक सैकड़ा कम्पनियों पर छापामार कार्रवाई की गई। 200 से अधिक बाल मजदूरों को चाइल्ड लाइन (Child Line) ने जहां […]
इंदौर। नवीन कलेक्टर इलैयाराजा टी (collector ilaiya raja t) के 10 बजे तक ऑफिस (office) में पहुंचने के निर्देश जारी करने के बावजूद भी अधिकारीयो (officers), कर्मचारियों (employees) के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। 9.58 पर कलेक्टर आफिस (collector office) पहुंचे लेकिन इक्का-दुक्का को छोड़ विभागों,तहसील कार्यालयों (tehsil offices) में सननाटा पसरा रहा। एडीएम […]
निगम ने शुरू की कम्पाउंडिंग मुहिम … टैक्स भरो… मुक्ति पाओ… इंदौर। निगम का पूरा अमला कम्पाउंडिंग (Compounding) में भिड़ गया है, जिसमें अवैध निर्माणों को वैध करवाने का टैक्स भरो और मुक्ति पाओ। होटल (Hotel), हॉस्पिटल (Hospital), शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) सभी बड़े निर्माणों की नपती भी कम्पाउंडिंग (Compounding) के लिए निगम करवा रहा […]