व्‍यापार

Share Market: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 17800 के पार

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 329 अंक की तेजी के साथ 59,931 के स्तर पर खुला। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी मजबूत शुरुआत की और 97 अंक उछलकर 17,842 के स्तर पर खुला।


गौरतलब है कि शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से जारी तेजी पर सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को ब्रेक लगा था। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 621 अंक टूटकर फिर से 60 हजार के नीचे आ गया और 59,601 के स्तर पर आकर बंद हुआ था। जबकि, एनएसई का निफ्टी 180 अंक की गिरावट के साथ 17,746 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स लंबी छलांग लगाकर 60 हजार के स्तर के पार पहुंच गया था।

Share:

Next Post

10 साल तक जिस 'बॉयफ्रेंड' संग रिश्ते में रही महिला, वह निकली लड़की

Fri Jan 7 , 2022
नई दिल्ली। ऑनलाइन रिलेशनशिप (Online Internet relationship) में कई बार चौंकाने वाले खुलासे होते हैं। आज जिस घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उसमें बहन के साथ उसकी कजन बहन ही डेट कर रही थी। पीड़ित महिला (victim woman) ऑनलाइन चले रिश्ते में 10 साल तक कजन बहन (cousin sister) को […]