व्‍यापार

Share Market : हरे निशान पर खुला बाजार, 151 अंक ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

नई दिल्ली। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 151.16 अंकों (0.29 फीसदी) की तेजी के साथ 52739.87 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.40 अंकों (0.32 फीसदी) की बढ़त के साथ 15823.20 के स्तर पर खुला।

आज 1608 शेयरों में तेजी आई, 429 शेयरों में गिरावट आई और 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 130.31 अंक या 0.24 फीसदी नीचे आया। पिछले कारोबारी दिन बाजार उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स ने 53000 के आंकड़े को पार किया और निफ्टी 15800 के ऊपर था।


एशियाई शेयर बाजारों में चौतरफा खरीदारी हो रही है। अमेरिकी शेयर बाजार कल मजबूती के साथ बंद हुए थे। इन दोनों घटनाओं का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी पड़ा है। जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.01 फीसदी की बढ़ोतरी है। हांगकांग के हैंगसेंग में लगभग 1.5 फीसदी की तेजी है। चीन का शंघाई कंपोजिट और कोरिया का कोस्पी लगभग 0.50 फीसदी ऊपर है।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान सभी शेयरों में तेजी है। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक,  मारुति, एम एंड एम, अल्ट्राटेक सीमेंट और एल एंड टी शीमिल हैं। प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 284.66 अंक (0.54 फीसदी) ऊपर 52873.37 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 86.70 अंक (0.55 फीसदी) ऊपर 15859.50 पर था।

Share:

Next Post

यूपी: पूछताछ में धर्म परिवर्तन मामले में हुआ बड़ा खुलासा

Wed Jun 23 , 2021
कानपुर। उत्‍तरप्रदेश के बहुचर्चित धर्मांतरण मामले (Popular conversion cases of Uttar Pradesh) में आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की लखनऊ, नोएडा और कानपुर यूनिट के अफसर एक्सपर्ट की मदद के साथ आदित्य के घर पहुंचकर कई घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उसने कई चौकाने वाले खुलासे किए। यह भी पता चला कि धर्मांतरण के तार […]