व्‍यापार

Share Market: गिरावट के साथ खुला बाजार, 524 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 524.97 अंकों (1.00 फीसदी) की गिरावट के साथ 51819.48 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 164.90 अंकों (1.05 फीसदी) की गिरावट के साथ 15518.50 के स्तर पर खुला। आज 552 शेयरों में तेजी आई, 1421 शेयरों में गिरावट आई और 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वैश्विक संकेतकों, मानसून की प्रगति तथा टीकाकरण अभियान से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। उनका कहना है कि इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख वृहद आर्थिक आंकड़े नहीं आने हैं, इसलिए निवेशकों की निगाह वैश्विक बाजारों पर रहेगी। मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। कोविड-19 के मामलों में कमी के चलते बाजार लघु से मध्यम अवधि में अपनी जुझारू क्षमता को कायम रख सकता है। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल के दाम, रुपये का उतार-चढ़ाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का रुख भी बाजार की दिशा तय करेगा।

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 68,458.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।


विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 13,667 करोड़ रुपये डाले हैं। भारतीय बाजार विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक बने हुए हैं। हालांकि, पिछले सप्ताह एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से निकासी की। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक से 18 जून के दौरान शेयरों में 15,312 करोड़ रुपये डाले। इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार से 1,645 करोड़ रुपये की निकासी की। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 13,667 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले एफपीआई ने मई में 2,666 करोड़ रुपये और अप्रैल में 9,435 करोड़ रुपये की निकासी की थी।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान सन फार्मा, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, रिलायंस, टाइटन, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज ऑटो, एम एंड एम, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 246.83 अंक (0.47 फीसदी) नीचे 52097.62 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 104.10 अंक (0.66 फीसदी) नीचे 15,579.30 पर था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 194.38 अंकों (0.37 फीसदी) की तेजी के साथ 52517.71 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 50.60 अंकों (0.32 फीसदी) की बढ़त के साथ 15742 के स्तर पर खुला था। लेकिन फिर सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट आई और बाजार लाल निशान पर कारोबार करने लगा था। 

Share:

Next Post

Battlegrounds Mobile India ऐप के 50 लाख डाउनलोड पूरे, अब कंपनी दे रही है गिफ्ट

Mon Jun 21 , 2021
नई दिल्‍ली । बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ऐप (Battlegrounds Mobile India App) ने अपने शुरुआती दिनों में ही 50 लाख से ज़्यादा के डाउनलोड पूरे कर लिए है, जो कि अब देश भर में सभी के लिए प्ले स्टोर (play store) पर आसानी से उपलब्ध है. दक्षिण कोरियाई डेवलपर क्राफ्टन ने इन गेम नोटिफिकेशन के माध्यम […]