व्‍यापार

Share Market: शुरुआती तेजी से फिसला बाजार, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी भी लाल निशान पर

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। सेंसेक्स जहां 88 अंकों की बढ़त के साथ खुला, वहीं निफ्टी ने भी मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 1.31 फीसदी बढ़त के साथ 57,778.01 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 12.35 अंक या 0.07 फीसदी की तेजी से 17,209.05 के स्तर पर खुला। 

[relpost

हालांकि, कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बार दोनों सूचकांकों में गिरावट आई और सेंसेक्स 144 अंक लुढ़क गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। गौरतलब है कि देश में ओमिक्रॉन की आहट के साथ ही शुक्रवार को शेयर बाजार धड़ाम हो गया था। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 764.83 अंक या 1.31 फीसदी फिसलकर 58 हजार के नीचे पहुंचकर 57,696.46 के स्तर पर बंद हुआ।

Share:

Next Post

झारखंड के रिम्स में जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के परिजनों को कमरे में बंद कर पीटा

Mon Dec 6 , 2021
रांची! रांची स्थित रिम्स अस्पताल (RIMS Hospital in Ranchi) में एक बार फिर जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी (hooliganism of junior doctors) सामने आई है। जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के एक परिजन को कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की है। इस संबंध में मरीज के परिजनों ने बरियातू थाना में शिकायत दर्ज कराया है। […]