व्‍यापार

Share Market : बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 182 अंक ऊपर, निफ्टी 14700 पार

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Stock Market Today) में आज भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 182 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 49346 लेवल पर कारोबार कर रहा था।

वहीं, निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 76 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 14712.45 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा आटो, फार्मा बैंक और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी हो रही है।

अमेरिका सहित विदेशी स्टॉक एक्सचेंज के मजबूत संकेतों से घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला। बॉन्ड यील्ड में नरमी और दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी से भी बाजार को मजबूत मिली।

गिरावट वाले शेयर्स
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो आज के कारोबार में बीएसई के 30 शेयर्स में से 26 स्टॉक्स में खरीदारी है। इसके अलावा 4 शेयर्स में बिकवाली है। रिलायंस, HCLTECH, Titan और ITC में भी गिरावट है।

तेजी वाले शेयर्स
इसके अलावा ASIANPAINT के शेयर 3.13 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में है। इसके अलावा POWERGRID, BHARTIART, Sun pharma, HDFC, Bajaj Fin, maruti, M&M, Bajaj Auto, NTPC, TCS, Kotak bank, Axis Bank, ICICI Bank इन सभी शेयर्स में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है।

ASIANPAINT के शेयर में 3.13 फीसदी का उछाल
ASIANPAINT के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में करीब 3.13 प्रतिशत चढ़ गया। बीएसई में इसके शेयर 3.13 फीसदी की बढ़त के साथ 2597 रुपये पर पहुंच गया।

स्मॉलकैप मिडकैप इंडेक्स
BSE Smallcap, Midcap और CNX Midcap इंडेक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। स्मॉलकैप इंडेक्स 217.37 अंकों की तेजी के साथ 21062.36 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 212.51 अंकों की बढ़त के साथ 20496.37 के लेवल पर है।

Share:

Next Post

आजादी के बाद पहली बार इन 23 गांव में होंगे पंचायत चुनाव, जानिए वजह

Tue Apr 6 , 2021
गोरखपुर। आजादी के 70 वर्षों बाद वनटांगिया गांवों (Vantangia Villages) के लोग पहली बार पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए ग्राम प्रधान चुनेंगे और अपने गांव की सरकार बनाएंगे। साल 2017 से पहले वनटांगिया गांव राजस्व ग्राम के रूप में अभिलेखों में दर्ज नहीं थे। सरकार की योजनाओं का भी […]