इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निशान लग गए, सडक़ की चौड़ाई को मंजूरी ही नहीं

इन्दौर।  दो माह पहले जिंसी (Jinsi) से रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा (Rani Laxmibai Statue) तक बनने वाली सडक़ (Road) के लिए नपती और निशान लगाने की कार्रवाई निगम द्वारा पूरी कर ली गई थी। निगम क्षेत्र में 80 फीट सडक़ बनाना चाहता है, लेकिन रहवासी इसके खिलाफ हैं और इसी के चलते अब तक मामला उलझन में पड़ा हुआ है। निगम ने सडक़ का प्रस्ताव इसी विरोध के चलते पास नहीं किया है।


इससे पहले भी चिमनबाग (Chimanbagh) से सुभाष मार्ग (Subhash Marg) होते हुए जिंसी तक बनने वाली सौ फीट चौड़ी सडक़ के लिए भी शुरुआती दौर में सर्वे का काम शुरू किया था, लेकिन रहवासियों के विरोध के चलते मामला उलझन में पड़ गया था। इसी प्रकार दो माह पहले भी जिंसी क्षेत्र में निगम अफसरों के साथ रहवासियों ने उस समय हंगामा कर दिया था, जब वे सडक़ की नपती और निशान लगाने की कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। निगम अधिकारियों के मुताबिक उक्त क्षेत्र में जिंसी से लेकर रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक 80 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाना प्रस्तावित है और इसी मान से वहां निशान लगाने की कार्रवाई की थी, लेकिन रहवासी 60 फीट चौड़ी सडक़ किए जाने के पक्ष में हैं। इस मामले को लेकर कई नेताओं का हस्तक्षेप भी रहा है, जिसके चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि नपती और निशान लगाने की कार्रवाई के बावजूद नगर निगम ने सडक़ की चौड़ाई के विवाद के चलते प्रस्ताव ही मंजूर नहीं किया है।

Share:

Next Post

भारत-चीन का द्विपक्षीय व्यापार 2022 में रिकॉर्ड स्तर पर, व्यापार घाटा पहली बार 100 अरब डॉलर पार

Sat Jan 14 , 2023
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2022 में 135.98 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। भारत और चीन के बीच द्वीपक्षीय व्यापार में वृद्धि का एक बड़ा कारण चीन से भारत में आयात में हुई 21 फीसदी से अधिक की वृद्धि है। वहीं दूसरी ओर भारत से चीन […]