इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर : 3.11 लाख में बिका 0001 नंबर

  • – देर रात तक चली नीलामी में पांच दावेदार
  • – कुल 84 नंबर हुए नीलाम

इंदौर। शहर में कल रात एक बार फिर वीआईपी नंबरों (VIP numbers) की दीवानगी नजर आई। नीलामी (auction) में 0001 नंबर जहां 3.11 लाख में बिका। 15 जनवरी से शुरू हुई नई सीरिज एमपी-09-डब्ल्यूएल के एक नंबर की नीलामी के लिए कुल पांच आवेदकों ने रात करीब डेढ़ बजे तक बोली लगाई, जिसमें सबसे ऊंची बोली आशा कंफेक्शनरी (Asha Confectionery) की 3 लाख 11 हजार की रही। इससे पहले यह नंबर 1.21 लाख में बिका था।


2.30 में बिका 0009 नंबर
इसके अलावा दूसरी ऊंची बोली 0009 नंबर की लगी। इसे लेने के लिए भी चार आवेदक मौजूद थे। यह नंबर 2.30 लाख पर नीलाम हुआ। इसे काकाश्री फ्यूल कंपनी (Kakashri Fuel Company) ने खरीदा। इसके बाद 0007 नंबर 1.87 लाख में मीना ऊइके ने खरीदा। वहीं 7777 नंबर 1.25 लाख और 0055 नंबर 1.19 लाख में बिका।

Share:

Next Post

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, खाते में होंगे 2 लाख रुपये क्रेडिट, जानें 18 महीने के DA एरियर का अपडेट

Sat Jan 22 , 2022
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को एक बार फिर खुशखबरी मिलने वाली है। महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़ने से कर्मचारियों में खुशी तो है लेकिन अभी भी एक मोर्चे पर उन्हें निराशा हाथ लगी है। कर्मचारियों के 18 महीने के एरियर को लेकर उम्मीदें अब तक पूरी नहीं हो सकी है। कैबिनेट सेक्रेटरी (cabinet […]