देश

शादीशुदा आदमी ने सोशल मीडिया पर बनायी फ्रेंड, होटल में मिलने पहुंचा तो निकली पत्‍नी, गिरफ्तार

चेन्नई। आपने एक्सट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affairs) के कई मामले सुने होंगे. लेकिन बहरीन (Bahrain) में काम करने वाले एक 29 वर्षीय शख्स अफेयर के चक्कर में अपनी ही पत्नी के जाल में फंस(caught in wife’s trap) गया. इस शख्स को अडयार (Adyar) की ऑल वुमन पुलिस (all women police) ने गुरुवार को तिरुवन्मियूर के एक होटल से गिरफ्तार(Arrested from a hotel in Thiruvanmiyur) किया गया है. यह शख्स अपनी सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने के लिए होटल के कमरे में गया, लेकिन कमरे में अपनी पत्नी को देखकर वह हैरान हो गया. वह कमरे से बाहर नहीं निकल पा रहा था, क्योंकि महिला ने पुलिस को पहले ही सूचना दे दी थी.



चेन्नई के नीलांकरई की 25 वर्षीय महिला ने एक साल के प्रेमालाप के बाद फरवरी 2021 में अरुंबक्कम के अनिवासी भारतीय (Non Resident Indian) से शादी की थी. महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह गलती से अपने पति के डेस्कटॉप पर सफरिंग कर रही थी, तो वह उसकी नग्न तस्वीरों के साथ फोन नंबर और कई महिलाओं की तस्वीरें देखकर हैरान रह गई.

पत्नी ने बनाया फेक अकाउंट
महिला ने यह भी पाया कि उसका पति महिलाओं को देह व्यापार के लिए लुभाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था. पति को बेनकाब करने के लिए उसने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उससे बातचीत की और उसे जाल में फंसाया.

महिलाओं के देह का व्यापार करता था पति
महिला के अनुसार, उसका पति महिलाओं को देह व्यापार (Flesh Trade) के लिए फुसला रहा था. महिला ने पुलिस को सूचित किया कि उसके पति ने कई मैसेज भेजे थे जो महिलाओं को ज्यादा पैसे देने वाले ग्राहक देने के वादे के साथ देह व्यापार में लिप्त होने के लिए राजी कर रहे थे.

अश्लील वीडियो का आदी था पति
पुलिस ने कहा कि वह आदमी अश्लील वीडियो का आदी था, लेकिन इस बात की जांच करनी होगी कि क्या वह देह व्यापार में लिप्त था. अडयार ऑल वुमन पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शख्स के फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. 29 वर्षीय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Share:

Next Post

बड़ा खुलासा : लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके के पीछे बब्बर खालसा का हाथ, खुफिया एजेंसियां हुईं सतर्क

Sat Dec 25 , 2021
जालंधर (पंजाब) । पंजाब (Punjab) के पूर्व सीएम बेअंत सिंह (Beant Singh) की हत्या (murder) का तानाबान बुनने वाला आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Terrorist organization Babbar Khalsa International) सूबे में फिर से सिर उठाने लगा है। लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court) कांप्लेक्स धमाके के तार पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा के चीफ वधावा सिंह (Wadhwa […]