विदेश

कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट मचा रहा तबाही, कई एयरलाइंस ने रद्द की उड़ानें

बर्लिन। कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट (Corona Omicron Variant) से दुनिया में दहशत है. जर्मनी में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants in Germany) से बड़ी संख्या में पायलट बीमार हो गए हैं, जिसके चलते वहां पर कई एयरलाइन रद्द (many airline cancellations) करनी पड़ी हैं.
जर्मनी की एयरलाइन लुफ्थांसा(German airline Lufthansa) ने कहा कि बड़ी संख्या में उसके पायलट बीमार हो गए हैं. जिसके चलते उन्हें लीव दे दी गई है. इसके चलते कंपनी को अपनी दर्जनभर से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं. एयरलाइन ने कहा कि उसे यह नहीं पता कि कर्मचारियों के बीमार होने की असल वजह कोरोना है (Corona Omicron Variant) या कुछ और.
इसी तरह की समस्या अमेरिका की डेल्टा एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस (Delta Airlines and United Airlines of America) को भी झेलनी पड़ रही है. दोनों कंपनियों ने कहा कि बड़ी संख्या में स्टाफ के बीमार हो जाने की वजह से उसे क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पहले से निर्धारित कई दर्जन उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. स्टाफ न होने की वजह से यूनाइटेड एयरलाइंस को 169 उड़ानें और डेल्टा को 127 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं.



बताते चलें कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Corona Omicron Variant) की वजह से दुनिया के तमाम देश एक बार फिर पाबंदियों की ओर बढ़ने लगे हैं. भारत में भी कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है. साथ ही सार्वजनिक समारोहों में लोगों की अधिकतम संख्या भी तय कर दी गई है. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए लगातार अपील की जा रही है.

Share:

Next Post

शादीशुदा आदमी ने सोशल मीडिया पर बनायी फ्रेंड, होटल में मिलने पहुंचा तो निकली पत्‍नी, गिरफ्तार

Sat Dec 25 , 2021
चेन्नई। आपने एक्सट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affairs) के कई मामले सुने होंगे. लेकिन बहरीन (Bahrain) में काम करने वाले एक 29 वर्षीय शख्स अफेयर के चक्कर में अपनी ही पत्नी के जाल में फंस(caught in wife’s trap) गया. इस शख्स को अडयार (Adyar) की ऑल वुमन पुलिस (all women police) ने गुरुवार को तिरुवन्मियूर […]