देश व्‍यापार

मारुति सुजुकी को तीसरी तिमाही में 2,351 करोड़ रुपये का मुनाफा

– अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बिक्री बढ़कर 27,849 करोड़ रुपये हुई

नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी (Country’s largest automobile manufacturer) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) (Maruti Suzuki India (MSI)) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा होकर 2,351.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,011.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।


शेयर बाजार को भेजी सूचना में एमएसआई ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा दोगुना से ज्यादा होकर 2,351.3 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 1,011.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री बढ़कर 27,849.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 22,187.6 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 4,65,911 वाहन बेचे हैं। मारुति के तीसरी तिमाही के नतीजे के ऐलान के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ 8,625 रुपये पर कारोबार कर रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रिलायंस जियो ने देश के 50 शहरों में ट्रू 5जी सर्विस किया लॉन्च

Wed Jan 25 , 2023
– जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ने वाले शहरों की संख्या बढ़कर 184 हुई नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी (largest telecom company) रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने देश में एक साथ 50 शहरों में ट्रू 5जी सर्विस लॉन्च (True 5G service launched in 50 cities) करके एक रिकॉर्ड बनाया […]