टेक्‍नोलॉजी

Maruti भारत में जल्‍द पेश करेगी Brezza कार का CNG अवतार, जानें कितनी हो सकती है कीमत

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Brezza के नए अवतार को पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक नई Brezza को पेट्रोल इंजन के साथ CNG विकल्प के तौर पर भी पेश किया जाएगा। दरअसल, कंपनी Maruti Brezza के बिक्री को लेकर चिंतित है, इस दौर था जब इस एसयूवी को पेश किया गया था उस वक्त से लगातार ये एसयूवी अपने सेग्मेंट की लीडर थी। लेकिन हाल ही में बाजार में Hyundai Venue के आ जाने के बाद इसकी बिक्री काफी कम हो गई। इसका सबसे बड़ा कारण ये था कि ये एसयूवी केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। वहीं डीजल वाहनों की मांग पहले की अपेक्षा काफी कम हो गई है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा लंबे समय तक कंपनी की टॉप सेलिंग मिड साइज एसयूवी रही है और ऐसे में कंपनी इसका सीएनजी मॉडल पेश कर लोगों के सामने एक शानदार ऑप्शन रखना चाहती है, ताकि लोग Hyundai Motors की कारों को ऑप्शन के रूप में न देखने लगें। माना जा रहा है कि Maruti Brezza CNG की अपकमिंग Tata Nexon CNG से टक्कर होगी। दरअसल, टाटा मोटर्स भी अपनी धांसू मिड साइज एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी में है।


कैसा इंजन होगा?
खबर आ रही है कि अपकमिंग Maruti Suzuki Vitara Brezza CNG में भी 1.5 लीटर K15 नेचरली एस्पिरेटेड इंजन देखने को मिलेगा। इसके सीएनजी वर्जन में 6000rpm पर 91 bhp तक की पावर और 4,400rpm पर 122 Nm तक का टॉर्क जेनरेट हो सकेगा। इस कार को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ पेश किया जाएगा। आने वाले समय में मारुति ब्रेजा का बाकी खूबियों के बारे में भी पता चल जाएगा

भारत में मारुति की कई सीएनजी कारें
फिलहाल आपको बता दें कि भारत में मारुति सुजुकी की कई सीएनजी कारें बिकती हैं, जिनमें Maruti S-Presso CNG, Maruti Alto CNG, Maruti WagonR CNG, Maruti Celerio CNG, Maruti Ertiga CNG, Maruti Eeco CNG प्रमुख हैं। आने वाले समय में Maruti Swift CNG और Maruti Dzire CNG जैसी कारें भी लॉन्च करेगी।

Share:

Next Post

MP: बाढ़ प्रभावितों को हर संभव सहयोग करेंगे, कोई कसर नहीं छोड़ेंगेः शिवराज

Mon Aug 9 , 2021
– मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि पिछले दिनों भयंकर वर्षा के कारण उत्तरी मध्यप्रदेश (North Madhya Pradesh) के कई जिलों विशेषकर ग्वालियर-चंबल संभाग और विदिशा (Gwalior-Chambal Division and Vidisha) जैसे जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा दी। बाढ़ […]