विदेश

अमेरिका में डेल्‍टा नहीं ओमिक्रॉन से ज्‍यादा मरे लोग, बीते 24 घंटों में आए 34.12 लाख नए केस

वाशिंगटन। विश्व में कई जगह जहां कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variants of Corona) को यह बताकर हल्का किया जा रहा है कि यह डेल्टा स्वरूप (delta variants ) की तुलना में ज्यादा घातक नहीं है। लेकिन अमेरिका(America) में यही स्वरूप डेल्टा की तुलना में ज्यादा खतरनाक (omicron more dangerous) साबित हो रहा है। यहां डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variants) से प्रतिदिन ज्यादा लोगों की मौत (more people die every day) हो रही है।
अमेरिका (US) में पिछले एक दिन के भीतर 2,267 लोगों की मौत हुई है। दुनिया में बीते दिन जहां 34.12 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई वहीं इसी अवधि में 10,330 लोगों ने जान गंवाई है। अमेरिका में मृतकों की सात दिन की औसत संख्या में नवंबर के मध्य से वृद्धि देखी जा रही है।



इस बीच, लिफोर्निया विश्वविद्यालय, इरविन में जन स्वास्थ्य प्रोफेसर एंड्रयू नोयमर ने कहा कि ओमिक्रॉन के चलते हमें लाखों लोगों को खोना पड़ सकता है। इस बात पर चर्चा की जानी चाहिए कि हम क्या अलग कर सकते हैं और कितने लोगों के जीवन को बचा सकते हैं।
बता दें, अमेरिका फिलहाल नए संक्रमितों को लेकर 5.22 लाख मामलों के साथ दुनिया में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि फ्रांस 3.53 लाख मामलों के साथ दूसरे व ब्राजील 2.57 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर बना हुआ है। दुनिया में पिछले दो वर्षों में कुल 37.08 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं और 56.69 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

पाकिस्तान में पहली बार सक्रिय मामले एक लाख पार
पाक में सक्रिय कोविड-19 मामलों ने जुलाई 2020 के बाद पहली बार एक लाख का आंकड़ा उस वक्त पार कर लिया जब देश में 7,963 मामले दर्ज किए गए। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 70,389 लोगों के परीक्षण के बाद 7,963 नए संक्रमित दर्ज हुए। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,04,095 हो गई है।

नियोकोव को लेकर अभी औरअध्ययन जरूरी : डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ ने चीनी विशेषज्ञों द्वारा पता लगाए गए नए वायरस ‘नियोकोव’ को लेकर कहा है कि इस पर अभी और अध्ययन की जरूरत है। डब्ल्यूएचओ ने कहा, दक्षिण अफ्रीकी चमगादड़ों में पाया जाने वाला यह वायरस फिलहाल पशुओं में तेजी से फैल रहा है। लेकिन चीनी शोधकर्ताओं के इस निष्कर्ष दिया है कि यह भविष्य में इनसानों के लिए भी खतरनाक है। इस पर डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इस वायरस के इनसानों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर अभी और अध्ययन की जरूरत है।

सिंगापुर में ओमिक्रॉन के उप-स्वरूप के 198 केस
सिंगापुर में ओमिक्रॉन के उप-स्वरूप बीए. 2 के 198 मामले मिले हैं। ये सब वैरिएंट बीए.1 के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैल रहे हैं। अस्पतालों से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से 150 मामले विदेशी मरीजों से आए हैं जबकि 48 मामले स्थानीय स्तर पर फैले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर में हर दिन कोरोना के हजारों मामले आने के बाद भी अस्पतालों की स्थिति सामान्य है।

पाबंदियों के चलते पाकिस्तानी श्रद्धालुओं की भारत यात्रा में देरी हुई 
पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी के प्रमुख हिंदू सांसद डॉ. रमेश कुमार वंकवानी ने कहा है कि उनकी धार्मिक पर्यटन पहल के तहत पाक प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा में देरी हुई है। उन्होंने बताया कि इसका कारण यह रहा कि नई दिल्ली को कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के चलते पर्यटकों के लिए उचित व्यवस्था का समय चाहिए था।
उनका यह बयान तब आया जब भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसने इस संबंध में ‘सकारात्मक रुख’ अपनाया है और वह इस पर इस्लामाबाद के साथ संवाद को इच्छुक है। अब पाक हिंदू काउंसिल के प्रमुख संरक्षक व इमरान की पार्टी के सांसद ने कहा कि यात्रा में विलंब हुआ है लेकिन यह रद्द नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से इस यात्रा के लिए पंजीकरण कराने का भी अनुरोध किया।

Share:

Next Post

आज चंद्रमा मकर राशि में, इन जातकों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

Sun Jan 30 , 2022
ज्‍योतिष पंचांग (astrology calendar) के अनुसार युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.54, सूर्यास्त 05.52, ऋतु – शीत, माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, 30 जनवरी 2022 का दिन यानि रविवार आपके लिए कैसा रहेगा और जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है यह सब ज्‍योतिष विज्ञान (astrology) में अलग अलग तरह से बताया गया […]