बड़ी खबर विदेश

अमेरिका के जाते ही नरसंहार, 14 लोगों को मौत के घाट उतारा

काबुल। काबुल से अमेरिकी सेना के लौटते ही यहां एक बार फिर नरसंहार शुरू हो गया है। काबुल में हाजरा समुदाय के 14 लोगों की तालिबानियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह सभी तालिबान विरोधी थे।

संयुक्त राष्ट्र में तालिबान विरोधी प्रस्ताव पारित
अफगानिस्तान मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र में बुलाई गई बैठक में तालिबान के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ। 13 में से 11 देशों ने तालिबान के खिलाफ वोट दिया। वहीं रूस और चीन ने गैरहाजिर रहकर प्रस्ताव का बहिष्कार किया। परिषद की बैठक में तालिबान से वादा निभाने की गारंटी मांगी गई। प्रस्ताव में कहा गया कि तालिबान अपना वादा निभाए और किसी को भी आतंक की खेती न करने दे।


पंजशीर में फिर मात
मसूद शाह एवं सालेह के लड़ाकों ने 10 तालिबानियों को मार गिराया। तालिबान ने पंजशीर घाटी में मोबाइल एवं नेट सेवा बंद कर दी है। सालेह ने कहा कि हम सिर्फ पंजशीर के लिए नहीं, पूरे देश के लिए लड़ रहे हैं।

Share:

Next Post

INDORE : जमातियों का बना रखा था ग्रुप, सौ से अधिक लोगों को जोड़ा था अल्तमस ने

Tue Aug 31 , 2021
चूड़ीवाला, नायता मुंडला और राजबाड़ा की घटनाओं के वीडियो मिले मोबाइल में इंदौर। शहर में दंगा भडक़ाने (incitement) की साजिश (conspiracy) रचने के मामले में गिरफ्तार (arrested) हुए चार आरोपी जमाती (jamaati) हैं और उन्होंने जमातियों (jamaatis) का ही ग्रुप बना रखा था, जिसमें सौ से अधिक लोगों को जोड़ा था। कुछ बाहर के तो […]