बड़ी खबर

गोधरा केमिकल प्लांट में भीषण ब्लास्ट, 1 की मौत, 15 अन्य झुलसे

गोधरा। गुजरात के पंचमहल जिले (Panchmahal district of Gujarat) में बृहस्पतिवार को एक रासायनिक संयंत्र की इकाई में विस्फोट (explosion) होने के बाद आग लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई और 15 अन्य झुलस गए। पंचमहल की पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police, Panchmahal) लीना पाटिल ने बताया कि घोघंबा तालुका में रंजीतनगर गांव के पास स्थित ‘गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड’ (जीएफएल) के रासायनिक विनिर्माण संयंत्र में विस्फोट सुबह करीब 10 बजे हुआ। हादसे की भयावहता देखकर मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका व्यक्त की गई है। मौके पर फायर की कई टीमें मौजूद हैं और सुरक्षा के मद्देनजर 5 किमी तक का आवागमन रोक दिया गया है।


घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंची अधिकारी ने कहा, ‘‘विस्फोट के बाद आग लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई और 15 से 16 अन्य लोग झुलस गए। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनमें से कई बुरी तरह झुलस गए हैं। संयंत्र में अन्य लोगों की तलाश जारी है। आग पर काबू पा लिया गया है।’’


Share:

Next Post

इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई निदेशक को पत्र लिख किया चौकाने वाला दावा - शीना बोरा अभी जिंदा है

Thu Dec 16 , 2021
मुंबई । अपनी बेटी की हत्या के मामले (Daughter’s murder case) में जेल मे बंद (Jailed) पूर्व मीडिया कार्यकारी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjee) ने सीबीआई के निदेशक (CBI director) को लिखे पत्र (Wrote a letter) में चौकाने वाला दावा (Shocking Claim) किया है कि शीना बोरा अभी जिंदा है (Sheena Bora is still alive) और […]