विदेश

केन्या में फ्यूल टैंकर में जोरदार धमाका, 13 लोगों की मौत

नैरोबी। पश्चिमी केन्या (western kenya) में एक टैंकर से ईंधन चुराते समय(stealing fuel from tanker) उसमें विस्फोट हो जाने से 13 लोगों की मौत(13 killed in explosion) हो गई। पुलिस (Police)ने बताया कि जेम सबकाउंटी के पुलिस कमांडर चार्ल्स चेचा (Police Commander Charles Checha) ने बताया कि शनिवार देर रात सियाया काउंटी में मलंगा गांव के पास टैंकर की एक ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिसके बाद इलाके के निवासियों ने उससे ईंधन चुराना शुरू कर दिया।


उन्होंने बताया, इसके कुछ देर बाद ईंधन टैंकर में धमाका हो गया और उससे आग की लपटें उठने लगी। इस घटना में 13 लोगों की झुलसने से मौत हो गई।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान: इस्लामिक रिपब्लिक और तालिबान में शांति प्रयासों पर बनी सहमति

Mon Jul 19 , 2021
काबुल। इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान (Islamic Republic of Afghanistan) और तालिबान (Taliban) के उच्च पदस्थ प्रतिनिधिमंडलों ने दो दिनों की वार्ता समाप्त की और शांति प्रयासों में तेजी लाने और उच्च स्तरीय वार्ता जारी रखने के लिए सहमत (agreed to continue peace efforts) हुए, लेकिन देश में बढ़ती हिंसा (Violence) के बीच लोगों की अपेक्षाओं […]