उत्तर प्रदेश देश

लखनऊ में केनरा बैंक में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने बिल्डिंग से कूदकर बचाई जान, अंदर फंसे कई लोग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया. हजरतगंज थाना क्षेत्र (Hazratganj police station area) के नॉवेल्टी सिनेमा के पीछे स्थित केनरा बैंक (Canara Bank) में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि कर्मचारियों ने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचाई. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. अभी भी बैंक के अंदर करीब 50 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के साथ-साथ कर्मचारियों का रेस्क्यू भी कर रही है.


बता दें कि जिस केनरा बैंक की ब्रांच में यह आग लगी है, वो नवल किशोर रोड पर है. मौके पर घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है. वहीं बैंक के अंदर से चीख-पुकार की आवाज आ रही है, जिससे लोग डरे सहमे हैं. करीब 50 लोग बैंक के अंदर फंसे हैं. फायर ब्रिगेड की टीम के सामने आग बुझाने के साथ-साथ फंसे लोगों का सफल रेस्क्यू करना एक चुनौती है. टीम बिल्डिंग का शीश तोड़कर लोगों को निकाल रही है. हालांकि अभी तक कितने लोग बाहर निकाल लिए गए हैं, यह जानकारी नहीं मिल पाई है.

Share:

Next Post

गोवा में IFFI 2023 की रंगारंग शुरुआत, माधुरी दीक्षित को मिलेगा खास सम्मान

Mon Nov 20 , 2023
नई दिल्ली। ‘धक धक गर्ल’ बन बॉलीवुड पर छाईं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब अपने शानदार योगदान के लिए एक्ट्रेस को खास सम्मान मिलने वाला है। जल्द ही माधुरी को उनके भारतीय सिनेमा (indian cinema) में दिए कॉन्ट्रिब्शन का फल ’54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ […]