आचंलिक

हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में मक्सी ड्राइवर एसोसिएशन के ड्राइवरों ने लगाया एबी रोड पर जाम

मक्सी। केंद्र सरकार के हिट एंड रन नए कानून के विरोध में मक्सी में भी ड्राइवरों ने देश व्यापी हड़ताल में शामिल होते हुए नेशनल हाईवे क्रमांक 52 पर जाम कर दिया है। ड्राइवरों द्वारा दूसरे वाहनों को भी नहीं जाने दिया जा रहा था।


जाम की सूचना मिलते ही मक्सी पुलिस मौके पर पहुंची और हड़ताल कर रहे ड्राइवरों को नेशनल हाईवे पर चक्काजाम न करने की हिदायत दी। इससे पहले सुबह शाजापुर में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजवास टोल प्लाजा पर भी ड्राइवर एसोसिएशन द्वारा जाम लगाने का प्रयास किया गया जिससे यहाँ भी दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसके अलावा मक्सी बस स्टैंड पर किसी भी यात्री बस को आने नहीं दिया गया। इस हड़ताल में ट्रकों के साथ प्रायवेट बसों के ड्रायवर भी शामिल हो गए। बसों के सड़कों पर न आने से यात्री सड़कों पर नजर आने लगे। पूरे दिन बस स्टैण्ड पर यात्री परेशान होते रहे। आवागमन के कोई साधन नहीं होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मक्सी के हड़ताल कर रहे ड्राइवर लक्ष्मण जाटव, गब्बर राजपूत, कैलाश मालवीय, महेश पोरवाल, गुरु वचन परिहार आदि ने नए कानून के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अतिशीघ्र इस कानून को वापस ले। कानून में 7 लाख के जुर्माने पर ड्राइवरों ने कहा कि हम गरीब चालकों के पास अगर 7 लाख रुपए होते तो हम ड्राइवर की नौकरी क्यों करते।

Share:

Next Post

निरंजनी अखाड़ा में दो दिनों तक सनातनी कुंभ का आयोजन

Tue Jan 2 , 2024
4 जनवरी को होगा महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री होंगे शामिल उज्जैन। बडऩगर रोड स्थित पंचायती अखाड़ा निरंजनी में कल और परसों सनातन कुंभ का नजारा देखने को मिलेेगा। भागवत कथा वाचक वर्षा नागर को निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर नियुक्त किया जा रहा है। इस मौके पर कल भगवा सन्यास यात्रा निकलेगी […]