उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

निरंजनी अखाड़ा में दो दिनों तक सनातनी कुंभ का आयोजन

  • 4 जनवरी को होगा महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह
  • अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री होंगे शामिल

उज्जैन। बडऩगर रोड स्थित पंचायती अखाड़ा निरंजनी में कल और परसों सनातन कुंभ का नजारा देखने को मिलेेगा। भागवत कथा वाचक वर्षा नागर को निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर नियुक्त किया जा रहा है। इस मौके पर कल भगवा सन्यास यात्रा निकलेगी और अगले दिन महामंडलेश्वर पट्टाअभिषेक समारोह होगा।


कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष सहित मुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख संत शामिल होंगे। निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनीपुरी ने बताया कि 3 और 4 जनवरी को अखाड़े में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें बुधवार को प्रात: 9 बजे क्षीरसागर मैदान से भगवा सन्यास यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा कंठाल, सतीगेट, छत्री चौक, ढाबा रोड, दानी गेट, शिप्रा नदी की छोटी रपट होते हुए कार्तिक मेला सदावल रोड स्थित कार्यक्रम स्थल मां अन्नपूर्णा प्रणावअक्षरधाम आश्रम पर पहुंचेगी। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे शिप्रा नदी के रामघाट पर हवन मुंडन और सन्यास संस्कार कार्यक्रम संपन्न होगा। 4 जनवरी गुरुवार को साध्वी अन्नपूर्णा वर्षा जी का पट्टाअभिषेक समारोह दोपहर 12 बजे संत आशीर्वचन के माध्यम से संपन्न होगा। कार्यक्रम में अभा अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, रामरतन गिरी महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रमुख संत बढ़ाएंगे। 3 और 4 जनवरी को आयोजित होने वाले सनातनी कुंभ में शामिल होने के लिए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज आज 2 जनवरी की रात उज्जैन पहुंचेंगे।

 

Share:

Next Post

कल पेट्रोल पंपों पर लग गई भीड़..दो घंटे का इंतजार

Tue Jan 2 , 2024
शहर में फैली अफवाह कि पेट्रोल नहीं मिलेगा-रात में 3 लाख लीटर पेट्रोल डीजल आ गया उज्जैन। शहर में कल ड्रायवरों की हड़ताल के बाद लोगों ने समझ लिया कि पेट्रोल नहीं मिलेगा इसलिए भूखा अधिक खा लेता है की तर्ज पर लोग पंपों में लाईन में लग गए और जिन्हें जरूरत नहीं थी उन्होंने […]