उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

मायावती ने CM योगी के खिलाफ उतारा मुस्लिम उम्मीदवार, जारी की 54 उम्मीदवारों की सूची


लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 54 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में छठे चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मायावती ने ख्वाजा शमसुद्दीन को उतारा है. मुस्लिम उम्मीदवार गोरखपुर सदर से सीएम योगी के खिलाफ लडेंगे. यानी इस सीट से कांटे की टक्कर होने वाली है.

इन सीटों से इन उम्मीदावरों को उतारा गया
गोरखपुर जिले की कैम्पियरगंज विधानसभा सीट से चंद्र प्रकाश निषाद, पिपराइच से दीपक अग्रवाल, गोरखपुर शहर से ख्वाजा शमसुद्दीन, गोरखपुर देहात से दारा सिंह निषाद, सहजनवां से अन्जू सिंह, खजनी से विद्यासागर, चौरी-चौरा से वीरेंद्र पाण्डेय, बांसगांव से राम नयन आजाद और चिल्लूपार से राजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा गया है. वहीं अम्बेडकर नगर जिले की कटेहरी सीट से प्रतीक पाण्डेय, टाण्डा से शबाना खातून, आलापुर से केशरा देवी गौतम, जलालपुर से राजेश कुमार सिंह और अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा को टिकट दिया गया है.


3 मार्च को इन सीटों लिए होगा चुनाव
बता दें कि गोरखपुर, देवरिया और बलिया समेत जिन जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए बसपा ने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. वहां 3 मार्च को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को मतगणना के बाद आएंगे.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसी पार्टी का पलड़ा भारी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बाग़पत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर जिले आते हैं. वहीं, अगर इस क्षेत्र में अहम सीटों की बात करें यहां कैराना, मुजफ्फरनगर, खतौली, नगीना, नजीबाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, देवबंद, सहारनपुर, हसनपुर, मेरठ, मुरादनगर, लोनी, गाजियाबाद, मोदीनगर, नोएडा, दादरी, जेवर, धौलाना, हापुड़ शामिल हैं. जहां पहले चरण और दूसरे चरण के लिए 10 फरवरी और 14 फरवरी को मतदान होना है.

Share:

Next Post

फिल्म इंडस्ट्री का एक होनहार एक्टर अचानक कैसे हो गया गायब? जानें Raj Kiran से जुड़ी दिलचस्प बातें

Sat Feb 5 , 2022
मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) एक ऐसी जगह है जहां नाम, पैसा और शोहरत हर चीज मिलता है. ये इंडस्ट्री जब किसी को देती है जो छप्पर फाड़ कर देती है. यहां बहुत से ऐसे कलाकार आए जिनके पास कुछ नहीं था लेकिन इस इंडस्ट्री (Film Industry) ने उन्हें हर वो चीज दी जिसके वो सपने देखा […]