उत्तर प्रदेश देश

मायावती बोलीं- ‘अब पार्क और स्मारक नहीं, सिर्फ UP के विकास पर फोकस करूंगी’

लखनऊ. प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन (Prabudh Varg Sammelan) के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने चुनावी शंखनाद तो किया ही, एक बड़ा बयान देकर सबको चौंका भी दिया. मायावती ने साफ तौर पर कहा कि वह अब अगर उत्तर प्रदेश की सत्ता में आईं तो पार्क और स्मारक बनवाने के बजाय प्रदेश के विकास पर ही पूरा फोकस रखेंगी.

सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कार्यकर्ताओं से हर विधानसभा क्षेत्र में एक हजार ब्राह्मण कार्यकर्ताओं को जोड़ने का भी टारगेट दिया.


ब्राह्मणों को निराश न करने की बात मायावती कह चुकी हैं और अपनी पार्टी में जान फूंकने की कोशिश करती हुई दिख रही हैं. इसी सिलसिले में एक बड़ा बयान आया, जिसमें मायावती यह मानती हुई साफ नज़र आईं कि मुख्यमंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल में उन्होंने उत्तर प्रदेश में विकास को नज़रअंदाज़ करते हुए पार्क और स्मारक बनाने का कदम उठाया था, जो चूक साबित हुई. अब मायावती ने सिर्फ विकास को ही पार्टी का एजेंडा बताया.

मायावती के इस बयान को समाचार एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट के ज़रिये साझा किया. इससे पहले मायावती ने केंद्र सरकार के विरुद्ध चल रहे किसानों के आंदोलन को जायज़ बताते हुए और दलितों की स्थितियों पर बीजेपी सरकार और विचारधारा पर निशाना भी साधा.

Share:

Next Post

1 मंडप में शादी करने आईं दो लड़कियां, लड़के ने कहा- दोनों प्यारी लेकिन टॉस करूंगा

Tue Sep 7 , 2021
डेस्क: शादी-ब्याह (Marriage News) किसी की जिंदगी का बहुत बड़ा फैसला होता है. इस डिसीजन से लड़के और लड़की दोनों की ही लाइफ जुड़ी होती है. लेकिन शादी के कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं, जो सभी को हैरान कर देते हैं. लेटेस्ट मामला कर्नाटक से (Karnataka) सामने आया है. यहां एक शख्स से शादी […]