इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज से स्पाइस जेट शुरू करेगा कार्गो फ्लाइट, एक महीने तक होगा संचालन


इन्दौर।आज से पांच नए शहरों के लिए यात्री उड़ानों का संचालन हो रहा है, वहीं एक कार्गो फ्लाइट भी इन्दौर से शुरू की जा रही है। इसका संचालन स्पाइस जेट द्वारा किया जाएगा और फिलहाल इसे एक महीने के लिए चलाया जाएगा। अगर रिस्पांस मिलता हैं तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
लॉकडाउन के दौरान इन्दौर से बड़ी संख्या में कार्गो फ्लाइट का संचालन हुआ था और इसको देखते हुए इन्दौर से कार्गो उड़ान के नियमित संचालन की संभावना भी बढ़ी है। हालांकि यहां से समय-समय पर कार्गो उड़ानें चल रही हैं, लेकिन अब एक महीने के लिए लगातार यहां से कार्गो फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। इसे स्पाइस जेट संचालित करेगा। यह फ्लाइट दिल्ली से इन्दौर आएगी और यहां से मुंबई रवाना होगी। इससे तीनों शहरों के बीच कार्गो का आदान-प्रदान हो सकेगा। हालांकि कार्गो फ्लाइट को लेकर पिछले दिनों एयरपोर्ट पर औद्योगिक संगठनों और व्यापारियों की एक बैठक हुई थी, जिसमें सभी ने अपना माल फ्लाइट से भेजने की सहमति दी थी।

Share:

Next Post

आज से प्रदेश में शराब दुकानों के अहाते भी चालू

Tue Sep 1 , 2020
इंदौर। आज से पूरे प्रदेश में देशी-विदेशी शराब दुकानों के परिसर में मौजूद अहाते भी शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। आबकारी आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार अहातों में शराब पीने के लिए आने वाले लोगों के हाथ सैनेटाइज कर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। ग्राहकों को मास्क पहनना होगा, बिना मास्क […]