इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खराब सफाई व्यवस्था पर कई अधिकारियों को मेयर ने लगाई फटकार

  • सुबह-सुबह अंतिम चौराहे से लेकर पलासिया, खजराना और कई अन्य क्षेत्रों मेें किया दौरा

इंदौर। आज सुबह-सुबह महापौर अफसरों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले तो कई जगह सफाई व्यवस्था का ढर्रा खराब मिला, जिसके चलते उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों को फटकार लगाते हुए ऐसे कर्मचारियों के बारे में जानकारी तैयार कर भेजने को कहा, जो कई दिनो से कार्यों में लापरवाही कर रहे हैं।

नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अफसर रोज सुबह अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए निकलते हैं। व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए क्षेत्रीय सीएसआई और अन्य अधिकारियों को भी तैनात किया जाता है, लेकिन उसके बावजूद कई क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का ढर्रा सुधर नहीं रहा है। आज सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय और अन्य अधिकारियों के साथ अलग-अलग स्थानों पर सफाई व्यवस्था का दौरा करने निकले।


सबसे पहले वे अंतिम चौराहे और उसके आसपास के क्षेत्रों में पहुंचे, जहां सडक़ किनारे कचरा पड़ा होने पर क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार लगाई। वार्ड 6 के अंतर्गत कई अन्य क्षेत्रों में भी उन्होंने दौरा किया। कुछ जगह सफाई व्यवस्था बेहतर मिली, लेकिन कई जगह सडक़ किनारे सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम नहीं करने वाले कर्मचारियों के बारे में रिपोर्ट तैयार कर उन्हें भेजी जाए। इसके अलावा झोनलों पर हाजिरी सिस्टम और बेहतर किया जाएगा, ताकि वार्डों मेें सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके। इसके बाद उन्होंने पलासिया, साकेत, खजराना, तिलकनगर और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में दौरा कर रहवासियों से भी बातचीत कर सफाई व्यवस्था की जानकारी ली।

Share:

Next Post

एयर इंडिया से इंदौर-बैंकाक फ्लाइट शुरू करने की मांग

Sun Oct 30 , 2022
ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक में इंदौर दुबई फ्लाइट भी तीन दिन किए जाने की मांग उठी इंदौर। इंदौर से बड़ी संख्या में पर्यटक हर साल थाईलैंड जाते हैं। इसे देखते हुए एयर इंडिया को इंदौर से बैंकाक के लिए सीधी उड़ान शुरू करना चाहिए। इससे इंदौर से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में भी बढ़ोतरी […]