इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एयर इंडिया से इंदौर-बैंकाक फ्लाइट शुरू करने की मांग

  • ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक में इंदौर दुबई फ्लाइट भी तीन दिन किए जाने की मांग उठी

इंदौर। इंदौर से बड़ी संख्या में पर्यटक हर साल थाईलैंड जाते हैं। इसे देखते हुए एयर इंडिया को इंदौर से बैंकाक के लिए सीधी उड़ान शुरू करना चाहिए। इससे इंदौर से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में भी बढ़ोतरी होगी। यह मांग कल इंदौर में हुई ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक में रखी गई। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष टीके जोस ने बताया कि इंदौर सहित आसपास के शहरों से हर साल हजारों पर्यटक थाईलैंड जाते हैं।


कोई सीधी फ्लाइट न होने के कारण यात्रियों को दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों से होकर जाना पड़ता है। इससे उनका ज्यादा समय और पैसा भी खर्च होता है, इसलिए इंदौर से सीधी फ्लाइट शुरू होने पर यात्रियों और एयरलाइंस को भी फायदा होगा। इसके साथ ही बैठक में इंदौर से दुबई के बीच सप्ताह में एक दिन संचालित होने वाली फ्लाइट को भी सप्ताह में तीन दिन किए जाने की मांग रखी गई। जोस ने बताया कि दुबई फ्लाइट को शुरुआत से ही यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसे देखते हुए इसकी फ्रीक्वेंसी बढ़ाए जाने की जरूरत है।

Share:

Next Post

मुंबई की पूर्व मेयर को दादर पुलिस का समन, एसआरए फ्लैट स्कैम मामले में एक्शन

Sun Oct 30 , 2022
मुंबई। एसआरए फ्लैट स्कैम मामले में शिवसेना नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में अब दादर पुलिस ने उन्हें समन जारी किया है। किशोरी पेडनेकर को 31 अक्तूबर को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। पिछली तारीख […]