आचंलिक

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न

महिदपुर रोड। आगामी विधान सभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में नगर के पुलिस थाना पर शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की पालना में अन्य जिलों के सीमावर्ती थानों से बॉर्डर मीटिंग थाना महिदपुर रोड पर आयोजित की।



इसमें सीमावर्ती थाना प्रभारियों द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध शस्त्रों, अवैध मदिरा एवं स्थाई, फरारी वारंटियों आदि पर नियंत्रण हेतु कार्य योजना बनाये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित एसडीओपी पिन्टू सिंह बघेल महिदपुर (जिला उज्जैन) एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी, शिवमंगल सिंह सेंगर थाना प्रभारी आलोट, रतलाम थाना पिंकी आकाश, थाना प्रभारी बरखेडा कलां (जिला रतलाम) सहित नायब तहसीलदार महिदपुर जितेन्द्र चौरसिया के अलावा स्थानीय थाना प्रभारी हेमंत सिंह जादौन, कार्य. उ नि. एम.एस. नागर व अन्य थाना स्टाफ उपस्थित रहा। इस दौरान महिदपुर तथा आलोट के एसडीओपी के अलावा विभिन्न थाना प्रभारियों ने आदतन अपराधियों के बारे में एक दूसरे से जानकारी साझा की।

Share:

Next Post

कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के मुख्य चौराहे पर

Sun Jun 25 , 2023
महंगाई व घोटालों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, भारी संख्या में उपस्थित रहे कांग्रेसी पिपरिया। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार एवं मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल जी वा नर्मदापुरम संभागीय प्रभारी मंजु विनोद राज के आव्हान पर जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया,महाकाल लोक घोटाला, उज्जैन, सतपुड़ा […]