आचंलिक

अफसरों की लापरवाही से लाखों गेलन पानी बहा

  • जिम्मेदार सोते रहे लेकिन अब तीन दिन में खत्म कर दिया मामला

नागदा। वर्षों से चली आ रही अधिकारियों और कर्मचारियों कि लापरवाही के चलते लाखों गेलन पानी नाली में बह गया और जिम्मेदार सोते रहे। बाबा रामदेव मंदिर के पीछे वार्ड क्रमांक 8 जन्मेजय मार्ग में युवराज धर्मशाला चौराहे पर 400 एम.एम. डीआई पाइपलाइन (मेन लाइन) मिर्ची बाजार टंकी भरने वाली लाइन लीकेज होने के कारण यहां सालों से लाखों गेलन पानी 24 घण्टे बह रहा था। तीन दिन पूर्व जलकार्य समिति के सभापति प्रकाश जैन की जानकारी में यह मामला पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार लाया गया।


जिस पर तत्काल नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत को मामले की जानकारी देकर कार्यवाही करते हुए जल कार्य विभाग इंजीनियर सृष्टि टाइम कीपर रईस खान के साथ बैठक कर इस समस्या के सुधार हेतु बैठक की। क्योंकि यह पूरे शहर को जोडऩे वाली मुख्य जल सप्लाय पाईप लाईन थी और सुधार में यदि अधिक समय लगता तो कई दिनो तक शहर में जल सप्लाय बाधित हो जाता। ऐसी विषम स्थिति से बचने के लिए ही पूर्व के अधिकारी कर्मचारी और प्रतिनिधि इस लाईन के सुधार करने कि हिम्मत नहीं जुटा पाए। वर्तमान जल कार्य सभापति ने लिकेज की वजह से 24 घंटों नाली में व्यर्थ पानी बहने को रोकने की ठानी और सोमवार को कर्मचारियों की पूरी टीम के साथ जुट गए। सुबह से चला सुधार कार्य शाम तक चला और सफलता मिल गई।

Share:

Next Post

जिनचंद्रसूरिजी एवं नवीन दीक्षार्थियों का नगर प्रवेश हुआ

Tue Mar 28 , 2023
जुलूस निकला, कई स्थानों पर किया स्वागत महिदपुर। जैनाचार्य जिनचंद्रसूरिजी एवं नूतन दीक्षित यति-यतिनी का प्रथम नगर प्रवेश जुलूस सोमवार को प्रात: उल्लास के साथ दादावाड़ी से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गाजे-बाजे के साथ खरतरगच्छ आराधना भवन पहुंचा। नगर के मार्गों पर जय-जयकारों से आकाश गुंजायमान हो गया। खरतरगच्छ आराधना भवन में […]