आचंलिक

कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक संपन्न

  • 25 जनवरी से आयोजित पोषण अभियान के लिए क्षय रोगियों को पोषण आहार किट का वितरण

कटनी। नि-क्षय मित्र अभियान को गतिमान करते हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के समस्त सदस्यों एवं दानदाताओं की बैठक अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में विगत दिवस शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान डॉ यशवंत वर्मा सचिव ने नि-क्षय पोषण अभियान की कार्ययोजना विस्तारपूर्वक प्रस्तुत करते हुए बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की पहल पर नि-क्षय पोषण अभियान के तहत जिले के 101 क्षय रोगियों को पोषण आहार बॉस्किट का वितरण 25 जनवरी से आयोजित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सभी उपचारत क्षय रोगियों को रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों एवं दानदाताओं द्वारा क्षय विभाग द्वारा दी गई सूची अनुसार पोषण आहार बॉस्किट प्रदान की जायेगी। साथ ही इन रोगियों को गणतंत्र दिवस पर्व पर आयोजित समारोह मे सम्मिलित होने हेतु आमांत्रित किया जयेगा। आपनें बताया कि जनवरी माह में जिले के विभिन्न विकासखंण्डों के नवीन क्षय रोगियों बड़वारा के 12 बहरोहरीबंद के 18, कटनी के 31, रीठी के 1, उमरियापान के 17 तथा विजयराघवगढ़ के 22, इस तरह कुल 101 रोगियों को नि-क्षय पोषण योजना के तहत 4 किलो ऑटा, 2 किलो मूंगफली, 1 किलो तुअर दाल व चना भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बनाये गए नि-क्षय मित्रों के माध्यम से 25 जनवरी को उपलब्ध कराया जायेगा। अभियान के तहत अध्यक्ष एवं कलेक्टर अवि प्रसाद व राज्य कोषाध्यक्षय एवं पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव द्वारा माधवनगर क्षेत्र में, डॉ चित्रा प्रभात एवं श्री मोहन अग्रवाल द्वारा प्रेमनगर में, सुश्री राजेन्द्र कौर लाम्बा द्वारा झिंझरी में, श्री वीरेन्द्र खंपरिया द्वारा लखेरा में, डॉ अमित साहू द्वारा आधारकाप क्षेत्र में एवं श्री पवन पजाज व सारंग बजाज द्वारा कुशवाहा नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य अमले एवं दीपक फाउंडेशन के सदस्यों सहित जी.एल.आर.ए की टीम के साथ मिलकर क्षय रोगियों को पोषण आहार बॉस्किट प्रदान की जायेगी। बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिला चिकित्सालय में शव वाहन की उपलब्धता हेतु इरकॉन लिमिटेड द्वारा सी.एस.आर मद से शव वाहन प्रदाय किये जाने के संबंध में पत्राचार किये जानें हेतु अवगत कराया गया। श्री प्रवीण पप्पू बजाज द्वारा एक शव वाहन रेडक्रॉस सोसायटी कटनी को देने की घोषणा की गई।


जिसका उपस्थित सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। बैठक के दौरान शव वाहन के संचालन हेतु रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय कटनी का निर्धारण किया गया। जिसका शुल्क रेडक्रॉस सोसायटी वहन करेगी। नागरिकों को यह सुविधा नि:शुल्क प्रदाय की जावेगी। कोषाध्यक्ष रेडक्रांस सोसॉयटी श्री शशांक श्रीवास्तव द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों की सुविधा हेतु एक छोटा शव वाहन चलाने का सुझाव दिया गया। इस दौरान श्री बी.के. भार्गव द्वारा एक हजार फूड बॉस्किट पैकेट देने का आश्वाश्न दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी दानदाताओं को एक वर्ष मी मानद सदस्यता देने का निर्णय लिया गया जो यदि चाहेगें तो रेडक्रॉस द्वारा निर्धारित शुल्क एक हजार जमा कर अजीवन सदस्यता ले सकते है। बैठक में शशांक श्रीवास्तव राज्य कोषाध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, लाल जी शर्मा, गोविन्द सचदेवा, अरविंद गुगालिया, रमेश खण्डेलवाल, सारंग बाजाज, अग्रज लहरिया, डॉ वीरेन्द्र खंपरिया, डॉ अमित साहू, प्रशांत जैन, रविन्द्र नाघ, डॉ चित्रा प्रभात, शिवकुमार जिनवानी, नीरज जसूजा, डॉ शैलेन्द्र दीवान, आशीष केसरवानी, राजेश श्रीवास्तव, श्री पृखर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Share:

Next Post

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुँच मार्ग शीघ्र बनाए जाने की आवश्यकता

Mon Jan 23 , 2023
पानबिहार। शासन के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर विद्यालय भवन और छात्रावास भवन निर्माणa कराया लेकिन निर्माण कार्य के बाद भवनों तक पहुँच मार्ग पर ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानबिहार के छात्र छात्राओं को विद्यालय पहुँचने में परेशानी आती है। परिसर में बालिका कन्या छात्रावास भी स्थित है। छात्रावास की […]