मध्‍यप्रदेश

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मिलना शिक्षक को पड़ा भारी, DEO ने किया सस्‍पेंड

इंदौर । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी व प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को तीर-कमान भेंट करना बड़वानी के शिक्षक को भारी पड़ा गया. जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को सिविल सेवा आचरण के नियम के तहत निलंबित कर दिया. दरअसल 24 नवम्बर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर (Burhanpur) से खंडवा के रास्ते में थी, उसी दौरान आदिवासी एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद ब्राह्मणे और प्राथमिक शिक्षक राजेश कन्नोजे ( Rajesh Kannoje) राहुल गांधी से मिले और उन्होंने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को तीर कमान भी भेंट किया था जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर खूब वायरल भी हुए थे. मगर राजेश कन्नोजे को क्या मालूम था कि ऐसा करने से उनकी शामत आ जाएगी.


राजेश कन्नोजे को किया गया निलंबित
राजेश कन्नोजे को राहुल गांधी से मिलने के चलते सहायक आयुक्त ने उन्हें सिविल सेवा आचरण के नियम के तहत निलंबित कर दिया है, लेकिन अब अब इस मामले में सियासत तेज़ हो गई है. एक तरफ आदिवासी संगठन इस कार्रवाई को लेकर रोष जता रहे हैं तो वहीं कांग्रेस भी इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार को घेरती हुई नजर आ रही है.

भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी की नींद हराम
सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई को लेकर विरोध भी किया जा रहा है, पूर्व गृह मंत्री बालाबच्चन ने इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है. उनके कहा कि कितने ही आयोजन बीजेपी के होते हैं, उसमें शासकीय कर्मचारी हिस्सा लेते हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो ने बीजेपी की नींद हराम कर दी है जिसमे मुख्यमंत्री भी आते हैं. राजेश कन्नोजे के निलंबन से साफ जाहिर है कि इस भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी कितनी डरी हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार फिर से प्रदेश में आएगी तो इसका हिसाब चुकाया जाएगा.

Share:

Next Post

पहली बार केरल हाईकोर्ट की कार्यवाही YouTube पर हुई लाइव स्ट्रीमिंग, याचिकाकर्ताओं ने किया था अनुरोध

Sun Dec 4 , 2022
तिरुवनंतपुरम । केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) ने शनिवार को पहली बार YouTube पर अपनी कार्यवाही को लाइव-स्ट्रीम (live stream) किया. सबरीमाला (Sabarimala) और मलिकप्पुरम मंदिरों (Malikappuram temples) में मुख्य पुजारी के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाले त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर […]