आचंलिक

फांसी की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बरेली। गुरुवार को विभिन्न हिंदूवादी संगठन ने कलेक्टोरेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपते हुए झारखंड के दुमका में एक किशोरी को जिंदा जलाए जाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में मामला चलाकर चौराहे पर फांसी दिए जाने की मांग की गई है।
गुरूवार को सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति और हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन तहसीलदार संतोष बिटोलिया को सौंपा। ज्ञापन के जरिए बताया गया कि 23 अगस्त को झारखंड में दो आरोपियों द्वारा एक किशोरी को उसी के घर में घुसकर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था।


पांच दिन बाद इलाज के दौरान 28 तारीख को उसकी मौत हो गई। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में मामले की सुनवाई कर तीन महीने के भीतर फैसला लेने और आरोपियों को दोषी सिद्ध होने पर सार्वजनिक चौराहे पर फांसी की सजा देने की मांग की है। सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राजपूत, पूर्व अध्यक्ष अतुल तिवारी ने मामले को लव जिहाद से जुड़ा होने का भी आरोप लगाया।

Share:

Next Post

ऊर्जा मंत्री के आदेश की उड़ रहीं धज्जियां

Fri Sep 2 , 2022
आंकलित खपत के नाम पर लुट रहा है उपभोक्ता विदिशा। आंकलित खपत के आधार पर बिल सुधरवाने के लिए रोज सैकड़ों लोग परेशान हो रहे हैं। विभाग ने बिल सुधारने की प्रक्रिया में संंशोधन किया है। हाल ही ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा था कि आंकलित खपत के बिल देने वाले अधिकारियों […]