इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मेंदोला ने कमलनाथ को किया रिट्वीट, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखो, मन को शांति मिलेगी

  • क्रिकेट स्टेडियम का नाम मोदी करने पर कमलनाथ ने कहा था-ये सरदार पटेल का अपमान

इन्दौर।मोटेरा स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर करने के बाद कल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि ये सरदार पटेल का अपमान है। इस पर  दो नंबरी विधायक रमेश मेंदोला ने कमलनाथ के ट्विट पर रिट्वीट कर लिखा कि कमलनाथजी एक बार मेरे साथ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने चलिए। आपके मन को शांति मिलेगी।

पिछले साल 16 फरवरी को जब कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया में राजनीतिक विवाद चल रहा था तब भी मेंदोला ने सिंधिया को पितरेश्वर हनुमान की शरण में आने के लिए ट्वीट किया था। ट्वीट में लिखा था कि हनुमानजी सबकी पीड़ा हरते हैं। इस विराट प्रतिमा के समक्ष आप सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें, यह आपकी पीड़ा हरके आपकी पार्टी में हो रहे अन्याय से लडऩे की शक्ति देगा। हालांकि कुछ ही दिनों बाद में मार्च में सिंधिया अपने विधायक साथियों के साथ भाजपा में आ गए थे। अब एक बार फिर मेंदोला ने कमलनाथ को ट्वीट किया। उन्होंने कमलनाथ के उस बयान को लेकर कहा, जिसमें उन्होंने सरदार पटेल का अपमान करने की बात कही थी। मेंदोला ने लगातार 6 ट्वीट किए और कहा कि आप स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने चले। नेहूरू सिंड्रोम से पीडि़त कुछ लोगो को लोह पुरूष का आसमान छूता कद और उन्हें मिल रहा वैश्विक सम्मान हजम नहीं हो रहा है। मेंदोला ने कहा कि आप मेरे साथ वहां चले, आपको असीम शांति मिलेगी।


Share:

Next Post

ममता बनर्जी की सरकार को चुनौती देने मालदा जाएंगे CM योगी

Thu Feb 25 , 2021
लखनऊ। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों का घमासान अपने चरम पर है। इसी बीच पश्चिम बंगाल में बेहद सक्रिय हो चुकी भारतीय जनता पार्टी के अभियान को धार देने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ममता बनर्जी की सरकार को चुनौती देने आगामी 2 मार्च को मालदा जाएंगे। उत्तर प्रदेश […]