img-fluid

बच्चों की ट्रेन बन गई मेट्रो, हर दिन मात्र 168 लोगों का सफर

October 06, 2025

  • कम दूरी…कैसे होगी जरूरत पूरी… मेट्रो ट्रेन का सफर बना बचकाना
  • अगस्त की तुलना में सितंबर में आए आधे से भी कम यात्री 

इंदौर। अभी केवल प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चल रही मेट्रो ट्रेन से इंदौर के नागरिकों का मोह भंग हो गया है। इस ट्रेन में सितंबर के महीने में सफर करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा घट गई है।

इंदौर में मेट्रो ट्रेन अभी केवल सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में ही चल रही है। जब से इस ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है तब से मेट्रो ट्रेन में बैठने के शौक के चलते बहुत से लोग शहर से चलकर मेट्रो ट्रेन के संचालन वाले क्षेत्र में जाते हैं। यह लोग इस ट्रेन में सफर करके अपने शौक को पूरा करते हैं। अब तक तो मेट्रो ट्रेन में नागरिकों से रियायती दर पर किराया लिया जा रहा था। गत 20 सितंबर से इस रियायती दर को समाप्त कर दिया गया है।

इसके साथ ही मेट्रो ट्रेन में घूमने का शौक पूरा करने से इंदौर के नागरिकों का भी मोह भंग हो गया है। मेट्रो ट्रेन का संचालन करने वाली कंपनी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त के महीने में मेट्रो ट्रेन में 12021 व्यक्तियों ने सफर किया था। जबकि सितंबर के महीने में यह संख्या घटकर 5067 हो गई। यदि सितंबर के महीने में सफर करने वालों की संख्या को हर दिन के हिसाब से देखा जाए तो मोटे तौर पर हर दिन केवल 168 लोगों ने मेट्रो ट्रेन में सफर किया है। वैसे अधिकारियों का कहना है कि अभी जिस क्षेत्र में ट्रेन चल रही है वहां पर लोगों को अपनी आने-जाने की आवश्यकता की पूर्ति में मेट्रो ट्रेन की आवश्यकता नहीं है। इसके कारण अभी सफर करने वालों की संख्या बहुत कम है। आने वाले समय में जब मेट्रो ट्रेन के क्षेत्र का विस्तार हो जाएगा, तब सफर करने वालों की संख्या बढ़ जाएगी।

यात्रियों का टोटा… 5वीं बार बदलना पड़ा मेट्रो ट्रेन का टाइम टेबल

यात्रियों की संख्या में हो रही कमी को देखते हुए मेट्रो ट्रेन कारपोरेशन द्वारा आज से ट्रेन के फेरे की संख्या में और कमी की जा रही है। अब आज से शनिवार तक हर दिन दोपहर के 3 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक में यह ट्रेन हर 2 घंटे में एक बार चलाई जाएगी। रविवार का दिन अवकाश का होने के कारण इस दिन इस ट्रेन को इसी समय में हर 1 घंटे के अंतराल में चलाया जाएगा। इंदौर मेट्रो के संपूर्ण प्राथमिकता कॉरिडोर (सभी 16 स्टेशन ) के परिचालन को निर्धारित समय में पूर्ण करने के उद्देश्य से दिन-रात परीक्षण एवं कमीशनिंग के कार्य किए जा रहे हैं। गत 26 सितम्बर को सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर 3 से हीरानगर स्टेशन तक टेस्टिंग व परीक्षण रन किया गया था। सम्पूर्ण प्राथमिकता कॉरिडोर के सभी 16 स्टेशन मालवीय नगर चौराहा मेट्रो स्टेशन तक टेस्टिंग एवं परीक्षण रन के लिए कार्य चल रहे हैं।

नाम मेट्रो… ढीला सफर…

कहने को उसे मेट्रो ट्रेन कहा जाता है, जो रफ्तार के लिए जाना जाती है, लेकिन इंदौर शहर में मेट्रो का काम इतनी धीमी गति से चल रहा है कि उसे अभी रेडिसन तक की दूरी तय करने में महीनों लग जाएंगे… इस ट्रेन को अभी एयरपोर्ट से भी जुडऩा है और जब त ये दूरी पूरी नहीं होगी, तब तक मेट्रो यात्रियों के लिए तरसती रहेगी और उसका संचालन हाथी पालने के बराबर रहेगा।

Share:

  • उद्योगों के लिए जमीन का संकट खत्म, 150 हेक्टेयर में नया इंडस्ट्रियल पार्क बना

    Mon Oct 6 , 2025
    इंदौर, प्रदीप मिश्रा। पीएम मित्रा टेक्सटाइल्स मेगा पार्क में भूमिपूजन से पहले ही सारे भूखंड आवंटित होने और पीथमपुर सेवन इंडस्ट्रियल टाउनशिप में फिलहाल जमीन नहीं होने के चलते नए उद्योगों के लिए जमीनों का जो नया संकट खड़ा हो गया था, उससे जल्दी निजात पाने के लिए एमपीआईडीसी इंदौर ने 150 हेक्टेयर वाले मल्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved