img-fluid

मैक्सिको : बाढ़ में बहा पूरा गांव, 60 से ज्यादा लोगों की मौत; दर्जनों अभी भी लापता

October 15, 2025

मैक्सिको सिटी. मैक्सिको (Mexico) में बाढ़ (flood) और भूस्खलन (landslide) से भारी तबाही मची हुई है। बाढ़ के चलते 400 लोगों का एक पूरा गांव (entire village) नक्शे से साफ हो गया है और कई इलाकों का संपर्क टूट गया है। लोग ऊंचे इलाकों पर फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित निकाला जा रहा है। सेना के हजारों जवान और नागरिक कार्यकर्ता लोगों को बचाने और सड़कों को फिर से शुरू करने के काम में जुटे हैं। मैक्सिको सरकार ने पुष्टि की है कि बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों अभी लापता हैं। एक पीड़िता ने बताया कि ‘कुछ नहीं बचा, सबकुछ तबाह हो गया। पुल, मकान, सड़कें सबकुछ चला गया है।’

दो तूफानों के असर से मैक्सिको में हुई तबाही की बारिश
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि दूर-दराज के इलाकों में सैंकड़ों से लेकर हजारों तक लोग लापता हैं और भारी तबाही की आशंका है। मैक्सिको के पश्चिमी तट पर दो उष्णकटिबंधीय तूफानों के मिलने की वजह से मैक्सिको में भारी बारिश हुई। इससे नदियां उफान पर हैं और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हो रहा है। मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता सड़कों को फिर से खोलना और हवाई ब्रिजों को सुरक्षित करना है, जिससे लोगों को राशन की आपूर्ति हो सके और उन्हें सुरक्षित बचाया जा सके।

तीन राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित
सरकार और सेना द्वारा लोगों को बचाने की भरसक कोशिश की जा रही है, लेकिन कई लोगों ने मिलकर खुद ही बचाव की कोशिशें शुरू कर दी हैं। कई लोगों ने अमेरिका में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मदद मांगी है, जिन्होंने किराए पर हेलीकॉप्टर लेकर लोगों को बचाया। दरअसल भारी तबाही से कई इलाके संपर्क से कट गए हैं और वहां पहुंचने के लिए सेना के जवानों को पहुंचने के लिए 6-7 घंटे पैदल चलकर जाना पड़ रहा है। मैक्सिको के वेराक्रूज, हिडाल्गो और पुएबला राज्यों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। हिडाल्गो में ही करीब एक लाख घर तबाह हुए हैं। वेराक्रूज में 29 लोगों की मौत हुई है। वेराक्रूज में बीते चार दिनों में 24 इंच बारिश हुई है। वेराक्रूज के गवर्नर ने बताया कि राज्य में करीब तीन लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

Share:

  • रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी के पांच ठिकानों पर छापा

    Wed Oct 15 , 2025
    इंदौर। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने आज सुबह रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी (retired district excise officer) धर्मेंद्र भदौरिया (Dharmendra Bhadoria) के ओल्ड पलासिया सहित पांच ठिकानों (Five locations) पर तडक़े छापा (raided) मारा है। इसके अलावा टीम ने उसके ग्वालियर निवास पर भी छापा मारा है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। उसके यहां से लाखों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved