img-fluid

रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी के पांच ठिकानों पर छापा

October 15, 2025

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने आज सुबह रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी (retired district excise officer) धर्मेंद्र भदौरिया (Dharmendra Bhadoria) के ओल्ड पलासिया सहित पांच ठिकानों (Five locations) पर तडक़े छापा (raided) मारा है। इसके अलावा टीम ने उसके ग्वालियर निवास पर भी छापा मारा है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। उसके यहां से लाखों का सोना-चांदी और 75 लाख रुपए नकदी अब तक बरामद हो चुके हैं।



लोकयुक्त पुलिस के अनुसार आज सुबह पांच बजे इंदौर में भदौरिया के ओल्ड पलासिया के अलावा काउंटी वॉक में निर्माणाधीन मकान, बिजनेस पार्क स्थित आफिस सहित चार स्थानों पर सर्च शुरू की गई है। एक टीम ग्वालियर भेजी गई थी। वहां भी उसके निवास पर जांच की जा रही है। एसपी राजेश सहाय के अनुसार अब तक की जांच में उसके यहां से ढाई किलो सोना, 2 किलो से अधिक चांदी और जेवरात, 75 लाख रुपए नकदी के अलावा प्रापर्टी के दस्तावेज और दो लॉकर के कागजात मिले हैं। कुछ कृषि भूमि के कागजात भी मिले हैं।

पुलिस का कहना है कि दोपहर बाद उसके लॉकर खोले जाएंगे, जिसके बाद कुछ और सोना बरामद हो सकता है। भदौरिया आलीराजपुर से 2025 में रिटायर्ड हुआ था। वह इंदौर के अलावा खंडवा, मुरैना, झाबुआ, ग्वालियर और भिंड में भी पदस्थ रहा है। 2020 में आबकारी विभाग में हुए एक घोटाले में भी इसका नाम आया था। बताते हैं कि ग्वालियर में जहां छापा मारा है, वहां आलीशान बंगले के अलावा कुछ और प्रापर्टी के कागजात मिले हैं। बताते हैं कि अब तक उसकी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो चुका है। वहीं जांच अभी जारी है।

बेटा प्रोड्यूसर और बेटी के नाम भी प्रापर्टी
एसपी के अनुसार धर्मेंद्र भदौरिया का बेटा सुयांश फिल्म प्रोड्यूसर है, जबकि उसकी बेटी अपूर्वा है। दोनों के नाम से भी कुछ प्रापर्टियों के दस्तावेज मिले हैं। बेटी का बिजनेस पार्क में आलीशान आफिस है। यहां भी जांच चल रही है। घर से चार कारें और तीन दोपहिया गाडिय़ां मिली हैं। रेफेल टॉवर, कैलाश कुंज ओल्ड पलासिया में मकान की रजिस्ट्रियां मिली हैं। स्कीम नंबर 114 में एक फ्लैट भी है। यूपी के इटावा में पैतृक जमीन के दस्तावेज मिले हैं।

Share:

  • इंदौर: देर रात सर्च अभियान में 7 बच्चों को रेस्क्यू किया

    Wed Oct 15 , 2025
    प्रशासन के संरक्षण में रखा गया, आज काउंसलिंग के बाद पुलिस युवक से उगलवाएगी राज इंदौर। त्योहार (Festival) का मौसम शुरू होते ही शहर (Indore) में भिक्षावृत्ति (beggary) के लिए गांव से बच्चों को लाकर फुटपाथ (sidewalk) पर सोने को मजबूर किया जा रहा है। दिनभर बच्चे जहां व्यस्त बाजारों में भीख मांगते हैं, वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved