व्‍यापार

माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों की नहीं बढ़ेगी सैलरी, बोनस के लिए बजट में भी होगी कटौती

नई दिल्‍ली (New Delhi) । माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft Corp) के फुल टाइम कर्मचारियों (employees) के लिए बुरी खबर है। कंपनी इस साल अपने कर्मचारियों की सैलरी (salary) नहीं बढ़ाएगी। इतना ही नहीं माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों के बोनस और स्टॉक अवार्ड के लिए बजट कम कर रही है। एक अंदरूनी सूत्र ने बुधवार को सीईओ सत्या नडेला (CEO Satya Nadella) द्वारा भेजे गए एक आंतरिक ईमेल का हवाला देते हुए बताया। टेक दिग्गज ने माइक्रोसॉफ्ट ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के मेल का तुरंत जवाब नहीं दिया।


एक रिपोर्ट में नडेला के हवाले से कहा गया है, “पिछले साल हमने बाजार की स्थितियों और कंपनी के प्रदर्शन से प्रेरित मुआवजे में एक महत्वपूर्ण निवेश किया, हमारे वैश्विक मेरिट बजट को लगभग दोगुना कर दिया। इस साल कई क्षेत्रों में आर्थिक स्थितियां बहुत अलग हैं।”

जनवरी में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह 10,000 कर्माचारियों की छंटनी करेगा। Microsoft ने अब पूरी तरह से जनरेटिव AI पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। ChatGPT बनाने वाले OpenAI को Microsoft से अरबों डॉलर की फंडिंग भी मिली है। अब माइक्रोसॉफ्ट एआई टेक को अपने ऑफिस प्रोडक्ट के साथ-साथ सर्च इंजन बिंग में भी शामिल कर रहा है।

Share:

Next Post

कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा झटका, एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, JDS निभा सकती है किंगमेकर की भूमिका

Thu May 11 , 2023
बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) में 224 सीटों पर हुए चुनाव में 69 प्रतिशत वोटिंग हुई है। चुनाव बाद आए अधिकतर एग्जिट पोल मे कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी (Congress is the largest party in exit polls) बनने का अंदेशा जताया रहा है। हालांकि सर्वे में कांग्रेस को  स्पष्ठ बहुमत मिलता तो नजर […]