इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

इंदौर जिले के सभी सरकारी स्कूलों में डायनिंग टेबल पर कराया जाएगा मध्यान्ह भोजन

इंदौर। इंदौर जिले की शासकीय शालाओं के बच्चों को दोपहर में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा भोजन अब जमीन पर बैठकर नहीं खाना पड़ेगा। अब विद्यार्थी डायनिंग टेबल पर बैठकर भोजन ग्रहण कर सकेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चन्द्र के निर्देशन में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जिले की 1107 शालाओं में से 439 शालाओं में डायनिंग टेबल का निर्माण किया जा चुका है तथा जिले की 4 विकासखण्ड- इन्दौर, महू, सांवेर, देपालपुर के 117 शालाओं में डायनिंग टेबल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।


जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चन्द्र ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष के प्रारंभ से विद्यार्थी नवीन डायनिंग टेबल पर बैठकर भोजन कर सकेंगे, जो कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री जैसे फर्श, सीमेंट एवं कांक्रिट से निर्मित किया जा रहा है। शालाओं के प्रारंभ होते ही विद्यार्थी मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत दिये जाने वाले भोजन को इन डायनिंग टेबल पर ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए वॉश बेसिन एवं साबुन, तौलिए की व्यवस्था डायनिंग हॉल के समीप ही करवाई गई है।

उन्होंने बताया कि डायनिंग टेबल का निर्माण कराने से स्कूल आने वाले बच्चे जमीन पर न बैठकर व्यवस्थीत स्वच्छ तरीके से भोजन टेबल कुर्सी पर कर सकेंगे। इसी के साथ डायनिंग टेबल का उपयोग भोजन करने के पश्चात पढाई के लिए भी हो सकेगा एवं बच्चों के भोजन परोसने की व्यवस्था भी व्यवस्थीत ढंग से हो पाएगी। उन्होंने बताया कि जिले की शेष अन्य शालाओं में भी स्थान की उपलब्धता के आधार पर अधिक से अधिक शालाओं में डायनिंग टेबल का निर्माण कराया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वित्त मंत्री ने petrol-diesel पर उत्पाद शुल्क में कटौती से किया इनकार

Tue Aug 17 , 2021
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की आसमान छूती कीमतों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को फिलहाल इस पर जारी उत्पाद शुल्क (excise duty) में कटौती से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में दोनों ईंधनों पर दी गई भारी सब्सिडी के एवज में किए जा रहे ब्याज के […]