भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अधेड़ ने जहर खाया,15 दिन बाद कोरोना से मौत

  • एक्सीडेंट में घायल वृद्ध ने दम तोड़ा

भोपाल। गौतम नगर थाना इलाके में एक अधेड़ ने 15 दिन पहले जहर खा लिया था। परिजनों ने इलाज के लिए उसे भोपाल केयर अस्पताल में भर्ती कराया था। बीती 27 अक्टूबर को उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई और हमीदिया अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया। इलाज के दौरान बीती रात व्यक्ति की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। बॉडी का पोस्टमार्टम कराने को लेकर पुलिस और डाक्टरों के बीच असमंजस की हालत बनी हुई है। वहीं परवलिया थाना इलाके में बीती 21 अक्टूबर को खाई में कार गिरने के बाद वृद्ध घायल हो गए थे। इलाज के दौरान बीती रात नर्मदा अस्पताल में उनकी मौत हो गई। गौतम नगर थाने के एसआई एसपीएस चंदेल के अनुसार कमलेश कुशवाहा पुत्र कल्लू कुशवाहा (65) निवासी छोला विश्रामघाट के पास थाना गौतम नगर प्रायवेट काम करता था। बीती 22 अक्टूबर को कमलेश ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए भोपाल केयर अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल से पुलिस को इस घटना की सूचना नहीं दी गई थी। भर्ती रहने के दौरान ही उसका कोविड टेस्ट कराया गया। जो पाजिटिव आने के बाद में उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। जहां बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चंदेल का कहना है कि अस्पताल के खिलाफ जानकारी छिपाने की कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं कोविड गाइड लाइन के तहत कोरोना से मरने वालों का पीएम नहीं होता। अब पुलिस ने इस मौत को अननेचुरल मानकर मर्ग कायम कर लिया है और बॉडी का पीएम कराना चाहती है। जबकि डाक्टर कोराना बताकर पोस्टमार्टम करने को पीएम करने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस आधिकारियों और डाक्टरों के बीच पीएम कराने को लेकर विचार जारी है।

खाई में गिरी थी कार
परवलिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के अनुसार सुखदेव मालवीय (63) निवासी गुलमोहर कॉलोनी त्रिलंगा बीती 21 अक्टूबर को परिवार सहित शहर के बाहर से लौट रहे थे। मुगालिया हाट जोड़ पर दिन के समय उनकी कार मवेशी सामने आने के बाद एक खाई में जा गिरी थी। कार में सवार तीन महिलाओं और एक पुरूष सहित सुखदेव को चोटे आई थी। हादसे की सूचना के बाद थाना प्रभारी और उनकी टीम ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को कार से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया था। जहां इलाज के दौरान बीती रात सुखदेख की मौत हो गई। उनके सिर में गंभीर चोट आई थीं।

Share:

Next Post

ननि पार्षद चुनाव को लेकर नेताओं की तैयारियां शुरू!

Fri Nov 6 , 2020
टिकट के लिए अभी से फील्डिंग में है भाजपा व कांग्रेस नेता संतनगर। आगामी समय में होने वाले नगर निगम पार्षद चुनाव को लेकर क्षेत्र भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिन नेताओं ने चुनाव लडऩे का पक्का मन बना लिया है और उन्हें पार्टी से टिकट मिलने […]