जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

जमीन का फर्जी सौदा कर लाखों हड़पे

  • माढ़ोताल थानाक्षेत्र की घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला

जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक शातिर जालसाज ने दूसरे की जमीन का फर्जी वसीयतनामा तैयार किया और उक्त जमीन का सवा करोड़ रुपए में सौदा करते हुए एक व्यक्ति से 25 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। माढ़ोताल टीआई रीना पांडे ने बताया कि बिहारी लाल रजक ने शिकायत दर्ज कराई है कि घमापुर निवासी राजेंद्र तिवारी ने माढ़ोताल मैं उसे एक जमीन दिखाई और उक्त जमीन का फर्जी वसीयतनामा दिखाते हुए जमीन बेचने की बात कही। इसके बाद राजेंद्र तिवारी ने बिहारी लाल रजक से उक्त जमीन का सौदा 1 करोड़ 25 लाख रुपए में तय कर लिया। उसके बाद अलग-अलग तारीखों में राजेंद्र तिवारी ने 25 लाख रुपए बिहारी लाल रजक से ले लिए।


रुपए लेने के बाद भी राजेंद्र तिवारी रजिस्ट्री नहीं करा रहा था। जिसके बाद संदेह होने पर बिहारी लाल ने पतासाजी की तो पता चला कि राजेंद्र तिवारी ने फर्जी वसीयतनामा तैयार करके उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए 25 लाख रुपए हड़प लिए हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी राजेंद्र तिवारी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बिहारी लाल रजक ने अपने पैसे राजेंद्र तिवारी से वापस मांगे तो उसने दूसरी जमीन का दोबारा अनुबंध घर के जमीन की रजिस्ट्री बिहारीलाल के नाम करने की बात कही। लेकर अनुबंध होने के बाद जब बिहारी लाल ने पतासाजी की तो जिस जमीन का राजेंद्र तिवारी नेअनुबंध करके उससे सौदा किया था, वह जमीन थी ही नहीं। इसके बाद बिहारी लाल ने राजेंद्र तिवारी के खिलाफ माढ़ोताल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी राजेंद्र तिवारी शातिर जालसाज है। राजेंद्र के खिलाफ पूर्व में माढ़ोताल थाना एवं ओमती थाना में भी धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।

Share:

Next Post

पुलिस की घेराबंदी देख गिरते पड़ते भागे सटोरिये, एक गिरफ्तार

Fri Jan 28 , 2022
भेड़ाघाट के बेनीखेड़ा में क्राईम ब्रांच की दबिश, 43 सौ की नगदी जप्त जबलपुर। भेड़ाघाट थानातंर्गत ग्राम बेनीखेड़ा में क्राईम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी की, जिसे देखकर घर के सामने सट्टा पट्टी लिख रहे सटोरिये गिरते पड़ते भागने लगे। जिन्हें पुलिस कर्मियों ने धर दबोचा, वहीं एक सटोरिया भागने में कामयाब हो गया। पुलिस […]