img-fluid

अनुमति से ज्यादा खोद डालीं खदानें … बारिश में गहरे गड्ढे बनेंगे जान के दुश्मन ,सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं

June 20, 2025

रहवासियों ने की शिकायत,रायल्टी चोरी के आरोप भी लगाए

इंदौर। पर्यावरण नियमों (environmental regulations) का उल्लंघन कर ग्राम पंचायत सेजवानी, धुरेरी, रावद, रंगवासा व तहसील देपालपुर में खदान मालिकों (Mine owners) द्वारा मानक स्तर से ज्यादा खदानों (Mines) की खुदाई की जा रही है, जिसके कारण बारिश के दौरान यह गड्ढे जानलेवा साबित होंगे। यहां सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। ग्रामीणों ने खदान संचालकों द्वारा करोड़ों रुपए की रॉयल्टी चोरी किए जाने की शिकायत भी दर्ज कराई।



इंदौर जिले की देपालपुर तहसील की ग्राम पंचायत सेजवानी रावद, धुरेरी, रंगवासा में शासकीय भूमि पर कई खदानें संचालित की जा रही हैं, जो अधिकारियों की मिलीभगत से सारे नियमों को ताक पर रखकर मानक स्तर से ज्यादा खुदाई की जा रही है, जिससे न केवल सरकार को करोड़ों रुपए की रॉयल्टी चोरी के चलते राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों की जान पर आफत भी बन आई है। लिखित आवेदन देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि खनिज अधिकारियों के भ्रष्टाचार के चलते क्रेशर खदानों के पट्टेदारो द्वारा केवल पांच-दस हजार घनमीटर की पर्यावरण अनुमति लेकर लाखो घनमीटर माल निकाला जा रहा है। खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा इन खदानों का बगैर गड्ढे का नाप लिए बिना खदानों का अस्सेस्मेंट कम मात्रा का किया जा रहा है। खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की भी शिकायत आवेदक ने की है।

25 मीटर गहरी हुई खदाने
लिखित आवेदन देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि खदान संचालको के द्वारा प्रधानमंत्री सडक़ से 5 मीटर के दायरे में ही खदाने 20-25 मीटर गहरी कर दी गयी है 7 जिससे भविष्य में जन हानि होने की पूरी संभावना है।अधिकारियों की मिली भगत से तालाबों के पास भीबखदानों के पट्टे आवंटित कर दिए गए है 7 जो की नियम के विरुद्ध है 7 खदानों की वजह से आस पास के किसानो भी फसले भी खऱाब हो रही है 7 बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है उक्त क्षेत्र के रहवासियों ने मांग की है कि उनके सामने ही खदानों की नपती की जाए।

Share:

  • महा विकास अघाड़ी के घटक दल साथ लड़ सकते हैं निकाय चुनाव, शरद पवार का बड़ा बयान

    Fri Jun 20 , 2025
    मुंबई। एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने शुक्रवार को कहा कि महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) के घटक दल महाराष्ट्र में निकाय चुनाव (Civic Elections) साथ लड़ने पर विचार करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में जल्द निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया है और इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। शरद पवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved