रहवासियों ने की शिकायत,रायल्टी चोरी के आरोप भी लगाए
इंदौर। पर्यावरण नियमों (environmental regulations) का उल्लंघन कर ग्राम पंचायत सेजवानी, धुरेरी, रावद, रंगवासा व तहसील देपालपुर में खदान मालिकों (Mine owners) द्वारा मानक स्तर से ज्यादा खदानों (Mines) की खुदाई की जा रही है, जिसके कारण बारिश के दौरान यह गड्ढे जानलेवा साबित होंगे। यहां सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। ग्रामीणों ने खदान संचालकों द्वारा करोड़ों रुपए की रॉयल्टी चोरी किए जाने की शिकायत भी दर्ज कराई।
25 मीटर गहरी हुई खदाने
लिखित आवेदन देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि खदान संचालको के द्वारा प्रधानमंत्री सडक़ से 5 मीटर के दायरे में ही खदाने 20-25 मीटर गहरी कर दी गयी है 7 जिससे भविष्य में जन हानि होने की पूरी संभावना है।अधिकारियों की मिली भगत से तालाबों के पास भीबखदानों के पट्टे आवंटित कर दिए गए है 7 जो की नियम के विरुद्ध है 7 खदानों की वजह से आस पास के किसानो भी फसले भी खऱाब हो रही है 7 बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है उक्त क्षेत्र के रहवासियों ने मांग की है कि उनके सामने ही खदानों की नपती की जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved