बड़ी खबर

सदन में चर्चा के दौरान मंत्री नारायण राणे की भाषा पर मचा बवाल, AAP ने ट्वीट कर किया हमला

नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा (Lok Sabha) में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर चर्चा के दौरान सदन का माहौल हंगामेदार रहा. इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष (Opposition) में आरोप-प्रत्यारोप का लंबा दौर चला, लेकिन इसी दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे लेकर बीजेपी (BJP) और पार्टी के नेताओं को विपक्ष घेर रहा है. असल में सदन में चर्चा के दौरान मंत्री नारायण राणे (Minister Narayan Rane) पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अभद्रता का आरोप लगाया है. AAP ने एक वीडियो ट्वीट कर सवाल पूछा है कि क्या बीजेपी के मंत्री को अभद्र भाषण के लिए सस्पेंड किया जाएगा?

शिवसेना (UBT) पर बोला हमला
असल में, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना (यूबीटी) पर हमला बोला था. सदन में कार्यवाही और चर्चा के दौरान की सामने आई एक वीडियो के मुताबिक उन्होंने उद्धव सेना के लिए ‘औकात’ शब्द का प्रयोग भी कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है. इस दौरान स्पीकर की कुर्सी पर बैठे सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को टोका और इस तरह के व्यक्तिगत कमेंट नहीं करने को कहा. उन्होंने दो बार नारायण राणे को टोका और बैठने के लिए कहा.


अरविंद सावंत के बाद बोल रहे थे नारायण राणे
अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत बोल चुके थे और इसके बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बोलने की बारी आई. नारायण राणे के तेवर शुरुआत से ही काफी आक्रामक थे. उन्होंने कहा, ‘अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत का भाषण सुनकर मुझे लगा कि मैं दिल्ली में नहीं महाराष्ट्र विधानसभा में बैठा हूं.

उन्होंने यह भी जोड़ा कि ‘जिस हिंदुत्व के बारे में वह कहते हैं कि उन्हें गर्व है तो 2019 में वह कहां था, जब सत्ता पाने के लिए बीजेपी को धोखा देकर शरद पवार के पास चल गए थे.’ राणे ने इसके बाद आगे कहा कि वह 1967 के शिवसैनिक हैं’ इतना सुनते ही शिवसेना (यूबीटी) के सांसद हंगामा करने लगे, नारायण राणे उन पर हमलावर हो गए. उन्होंने बोला, ‘अरे बैठ, पीछे बैठ…इस पर स्पीकर कुर्सी पर बैठे बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने उन्हें टोका.

AAP ने किया ट्वीट
लेकिन, नारायण राणे आगे बोलते गए, उन्होंने कहा कि हमारे पीएम पर अभी कोई सवाल नहीं उठा सकते हैं. उनकी औकात नहीं है. अगर कोई पीएम मोदी और अमित शाह पर उंगली उठाएगा तो तुम्हारी मैं औकात निकालूंगा.’

आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया है कि क्या अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए BJP के मंत्री को सस्पेंड किया जाएगा?’

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्टः J&K में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर ब्रेक्जिट जैसे जनमत संग्रह का सवाल ही नहीं

Wed Aug 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने (article 370 abrogation) पर ब्रेक्जिट जैसे जनमत संग्रह (Referendum) कराने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि न्यायालय इस सवाल से जूझ रहा है कि क्या इसे निरस्त करना संवैधानिक रूप से […]