देश मध्‍यप्रदेश

मंत्री ओपीएस भदौरिया का एक्सीडेंट, भिंड-ग्वालियर हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया (OPS Bhadoria) का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद उन्हें ग्वालियर (Gwalior) रैफर ​कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार घटना ग्वालियर जाने के दौरान भिंड जिले की बताई जा रही है।


हादसे में मंत्री भदौरिया के सिर में पर चोट लगने की खबर है। फिलहाल ग्वालियर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। प्राथमिक तौर पर जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार सामने से आ रहे ट्रैक्टर से मंत्री की कार टकराने से ये हादसा हुआ है।

Share:

Next Post

पीएम राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने का ऐलान किया धनबाद हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को

Tue May 30 , 2023
धनबाद । धनबाद हादसे में (In Dhanbad Accident) मारे गये लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शोक संवेदना व्यक्त कर (Expressing Condolences) प्रधानमंत्री राहत कोष से (From PM Relief Fund) मृतकों के परिजनों को (To the Families of Those Killed) दो-दो लाख रुपये देने का (To Give Rs. 2-2 Lakh each) […]