देश

मंत्रालय का नया ट्रैफिक कानून, अब मोटरसाइकिल पर बच्चों के लिए हेलमेट अनिवार्य

नयी दिल्ली। अगर आप भी अपने बच्चे (Children) के साथ बाइक (Bike) पर सफर करते हैं तो सावधान हो जाइए। अब बच्चों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य (helmet mandatory) हो गया है। सड़क परिवहन मंत्रालय (ministry of road transport) ने बुधवार को मोटरसाइकिल पर चार साल से कम उम्र के बच्चों को ले जाने के संबंध में नए नियमों को अधिसूचित किया, जिसके तहत बच्चों के लिए सुरक्षा हेलमेट और सुरक्षा बेल्ट (हार्नेस) का इस्तेमाल अनिवार्य होगा।


एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नए नियमों के अनुसार चार साल तक के बच्चे को पीछे की सीट पर ले जाने के लिए मोटरसाइकिल की गति 40 किमी प्रति घंटे से अधिक नहीं होगी। ये नियम केंद्रीय मोटर वाहन (द्वितीय संशोधन) नियम, 2022 के प्रकाशन की तारीख से एक साल के बाद लागू होंगे। मंत्रालय ने कहा कि चार साल से कम उम्र के बों के लिए सुरक्षा बेल्ट या हार्नेस का इस्तेमाल उन्हें मोटरसाइकिल के चालक के साथ ‘जोड़ने’ के लिए किया जाएगा।

मंत्रालय ने एक अन्य बयान में कहा कि खतरनाक या जोखिमपूर्ण सामान की ढुलाई करने वाली प्रत्येक गाड़ी को वाहन निगरानी प्रणाली उपकरण से लैस किया जाएगा। इस संबंध में हितधारकों से 30 दिन के अंदर सुझाव मांगे गए हैं।

Share:

Next Post

वास्‍तु टिप्‍स: सोते समय इन बातों का रखें ध्‍यान, मिलता है खूब रुपया-पैसा और सुख

Sun Apr 17 , 2022
नई दिल्‍ली. वास्‍तु शास्‍त्र (Vaastu Shaastra) में घर में बरकत लाने, खर्चों पर काबू पाने, आय बढ़ाने आदि के लिए कई उपाय बताए गए हैं. साथ ही कुछ चीजों को लेकर आगाह भी किया गया है. इनमें से एक है सोने की दिशा(gold direction). रात में सोते समय आपका सिर किस दिशा में है, इसका […]