देश

रक्षा मंत्रालय ने बीईएमएल के साथ किया अनुबंध, सैन्य ताकतों में होगा इजाफा

नयी दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत अर्थ मूवर्स (बीईएमएल) के साथ टैंक टी -90 एस/एसके के लिए 1,512 बारुदी सुरंग खोदने वाले उपकरण खरीदने का अनुबंध किया है। इस अनुबंध की अनुमानित लागत 557 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने के लिये किये गये इस अनुबंध में इन टैंकों में प्रयोग किये जाने वाले पार्ट्स 50 फीसदी स्वदेशी होंगे। इस योजना को पूरा होने का लक्ष्य 2027 का रखा गया है। इसके पूरा होने पर सैन्य क्षमता में और इजाफा होगा।

इन एमपी को टैंक टी -90 एस / एसके में फिट किया जाएगा जिससे ये टैंक खदानों में जाने पर उन्हें व्यक्तिगत गतिशीलता की सुविधा प्रदान करेंगे। इससे टैंकों के बेड़ों की गतिशीलता में कई गुना वृद्धि होगी और शत्रु के इलाकों में बिना नुकसान के काफी अदंर तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

इस बारे में विस्‍तार से बताया गया कि सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय की खरीद इकाई ने 557 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से टी टैंक-90 एस/एसके के लिए बारूदी सुरंग हटाने वाले 1,512 उपकरणों की खरीद के लिए आज भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इस खरीद को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की ओर से मंजूरी दी गई है। अनुबंध की खरीद और निर्माण शर्तों के तहत इन उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले 50 प्रतिशत कलपुर्जे स्वदेशी होने चाहिए।

वहीं, बताया गया कि बारूदी सुरंग हटाने वाले इन उपकरणों को सेना के बख्तरबंद कोर के टी-90 टैंकों में फिट किया जाएगा जिससे ऐसे टैंको को बारूदी सुरंग बिछे क्षेत्रों में आसानी से आने जाने की सुविधा होगी। इससे टैंको के बेड़ों की गतिशीलता कई गुना बढ़ जाएगी और उनका दुश्मन के इलाकों में बिना नुकसान के काफी अदंर तक पहुंचना आसान हो जाएगा। बारूदी सुरंग हटाने वाले इन 1,512 उपकरणों को हासिल करने का काम 2027 तक पूरा करने की योजना है। इससे सेना की युद्ध क्षमता में और इजाफा होगा।

Share:

Next Post

अच्‍छी खबर, देश में कोरोना रिकवरी दर 63 फीसदी पर पहुंची

Tue Jul 21 , 2020
नयी दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले सोमवार की रात 11.52 लाख के पार पहुंच गये और मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 63 फीसदी रही यानी अब तक 7.23 लाख से अधिक लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर […]