इंदौर। नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला तब सामने आया, जब लडक़ी गर्भवती हो गई।
पुलिस द्वारकापुरी ने एक नाबालिग की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले अभिषेक पिता तुलसीराम पाटिल निवासी ऋषि पैलेस के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने नाबालिगसे पहले दोस्ती की और फिर घर ले जाकर उसके साथ खोटा काम किया। लडक़ी को दुष्कर्म करने वाले ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। घटना का पता परिजनों को गत दिवस लगा, जब बच्ची को तकलीफ हुई। परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि लडक़ी गर्भवती है और उसे तीन माह का गर्भ है। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।
Share: