भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

झाबुआ की किशोरी से भोपाल में दुराचार, तबीयत बिगडऩे पर हुआ खुलासा

  • पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की

भोपाल। झाबुआ से अपने परिवार के साथ मजदूरी करने आई किशोरी के साथ एक युवक ने छोला मंदिर इलाके में दुष्कर्म किया। कुछ दिनों बाद उसका परिवार वापस लौट गया। किशोरी को जब तकलीफ होने लगी तो परिजनों ने पूछा। इस पर किशोरी ने उसके साथ हुए दुष्कर्म की बात बताई। मामले की शिकायत झाबुआ पुलिस को की गई थी। झाबुआ पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद प्रकरण को यहां भेज दिया। छोला मंदिर पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


छोला मंदिर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी झाबुआ जिले के थांदला थानाक्षेत्र में रहती है। उसके परिवार में सभी लोग मजदूरी करते हैं। परिवार के साथ ही रिश्तेदार व गांव वालों की टोली मजूदरी के तलाश में अलग-अलग शहरों में जाती है। काम करने के लिए करीब चालीस लोगों की टोली झाबुआ से भोपाल आई हुई थी तथा छोला इलाके में रह रही थी। वह अपने परिवार के साथ भानपुर स्थिल एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रही थी। यहां पर नरेन्द्र यादव नाम के युवक से उसकी पहचान हो गई। नरेन्द्र जेसीबी का ड्रायवर है तथा वह भी इसी परिसर में काम करता था। गत 6 जनवरी को किशोरी के परिवार के स ाी लोग काम में व्यस्त थे तभी बिल्डिंग के दूसरे हिस्से में किशोरी को अकेला पाकर नरेन्द्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर चुप भी करा दिया। कुछ दिन बाद परिवार वापस झाबुआ चला गया। यहां पर किशोरी को जब तकलीफ हुई तो उसे डॉक्टर को दिखाया गया। यहां पर पता चला कि उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए हैं। परिजनों ने जब नाबालिग से पूछा तो उसने नरेन्द्र द्वारा किए गए दुष्कर्म के बारे में बता दिया। इसके बाद परिवार के साथ थाने जाकर किशोरी ने झाबुआ पुलिस को शिकायत कर दी। चूंकि घटनास्थल भोपाल का था इसलिए झाबुआ पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद प्रकरण भोपाल भेज दिया। अब छोला मंदिर पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

आजीविका मिशन के 100 करोड़ के घोटाले में सरकार को नोटिस

Sat Jan 21 , 2023
हाईकोर्ट ने 6 फरवरी को सुनवाई में मांगा जवाब भोपाल। राष्ट्रीय ग्रामीण अजिविका मिशन मप्र में करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में मप्र हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर 6 फरवरी को अगली सुनवाई में घोटाले मामले में लिए गए एक्शन पर रिपोर्ट पेश करने को कहा […]