एक सप्ताह में मॉर्निंग वॉक पर निकली दूसरी महिला के साथ हुई लूट
इंदौर (Indore)। शहर में बदमाश अब महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। ऐसी तीन वारदातों में पुलिस अब तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई, जबकि एक सप्ताह में मॉर्निंग वॉक पर निकली दूसरी महिला को बदमाशों ने लूट लिया। शहर में कुछ समय से बदमाश या तो घर में अकेली महिला को निशाना बना रहे हैं या फिर मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं को। पुरानी घटनाओं की बात करें तो कुछ समय पहले सदर बाजार क्षेत्र में एक शिक्षिका पर हमला कर बदमाश उसके घर से सामान चुराकर ले गए थे। दूसरा मामला लसूडिय़ा थाना क्षेत्र का है।
यहां एक रिटायर्ड कर्नल की पत्नी के घर में जेवर चमकाने के बहाने घुसे बदमाश धमकाकर जेवरात ले गए थे। तीसरा मामला द्वारकापुरी का है। यहां एक छात्रा पर घर में घुसकर हमला कर दिया गया था, लेकिन तीनों मामलों में पुलिस खाली हाथ है। कुछ मामलों में पुलिस को फुटेज भी मिले, लेकिन फिर एक सप्ताह में बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं के साथ लूट की। पहली घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 51 निवासी रिटायर्ड टीआई की पतनी कमला तिवारी के साथ हुई थी। उन पर हमला कर बदमाश कान के झुमके लूट ले गया था। हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। कल फिर भंवरकुआं थाना क्षेत्र में पुष्पा दुबे निवासी श्रीविहार कॉलोनी को मॉर्निंग वॉक के दौरान दो बदमाशों ने धमकाकर चेन लूट ली। इस मामले में भी पुलिस के हाथ फुटेज लगे हैं। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
सांवेर से लडऩे को लेकर चल रहा है पिता-पुत्री में शीतयुद्ध इंदौर (Indore)। कल दिल्ली जाने के लिए इंदौर पहुंचे राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह शैल सिटी पहुंच गए, जहां पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और उनकी बेटी रीना सेतिया बोरासी के बीच बंद कमरे में उन्होंने चर्चा की। बताया जा रहा है कि सांवेर विधानसभा के टिकट […]
सडक़ पर ही सोएंगे, ठिठुरते रहेंगे, पर नहीं जाएंगे रैनबसेरा इंदौर। नगर निगम (Municipal Corporation) और एनजीओ (NGO) के माध्यम से फुटपाथ पर सोने वालों को वहां से हटाकर रैनबसेरों (shelters) में शिफ्ट (shift) कराया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन कल रात एमवाय अस्पताल (MY Hospital) क्षेत्र के आसपास के हिस्सों में सो […]
इंदौर। जिला कोर्ट (District Court) में 21 सितंबर को होने जा रहे इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव में इस बार चार वकीलों में अध्यक्ष के लिए मुख्य मुकाबला है। चारों ही अपने-अपने संपर्कों से वकीलों (Advocate) के बीच जाकर समर्थन मांग रहे हैं। देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी (Dewas MP Mahendra Singh Solanki) के नजदीकी रिश्तेदार […]
ग्रामीण क्षेत्र के दावेदार दिनभर भाजपा कार्यालय का चक्कर लगाते रहे भाजपा में अधिकांश जगह एक नाम, जहां पैनल वहां का फैसला अटका इन्दौर। पंचायत चुनाव के लिए कल रात उम्मीदवारों की सूची जारी होना थी, लेकिन कुछ नामों पर सहमति नहीं बनने के बाद सूची को रोक दिया गया। अब कहा जा रहा हैकि […]