बड़ी खबर

‘लापता CM रांची में अवतरित हुए, मेरी बात सच हुई’, BJP सांसद ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नोटिस के बाद गायब हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) रांची में हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सोरेन 29 जनवरी की रात को ही रांची पहुंच गए थे. इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और दावा किया कि उन्होंने सोरेन के भागने की बात की थी.

बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “लापता मुख्यमंत्री/डरपोक आखिर रांची में अवतरित हुए. मैंने कल रात ही सड़क मार्ग से भागने की बात कही थी. मेरी बात सत्य हुई.”

निशिकांत दुबे ने कहा कि वर्तमान सूचना के अनुसार विधायक सीता सोरेन और विधायक बसंत सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन या अन्य विधायक को मुख्यमंत्री मानने से इंकार कर दिया है. दोनों विधायक रांची में हो रही विधायक दल की बैठक से अनुपस्थित हैं.


’40 लाख कैश बरामद हुआ’
इससे पहले दुबे ने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लॉकर से ईडी को 40 लाख कैश बरामद हुआ है. कहीं मुख्यमंत्री अपने अरबों रुपये के कैश को ठिकाने लगाने के लिए तो पिछले 50 घंटे से गायब नहीं हैं.

हेमंत सोरेन 2 दिन से गायब
उन्होंने कहा, “एक कहावत है कि बापे पूत परापत घोड़ा, कुछ नहीं तो थोड़म थोड़ा. मतलब बेटा चाहे लाख अलग हो, लेकिन उसके कुछ गुण बाप से जरूर मिलते हैं, वीर शिबू सोरेन केंद्रीय मंत्री रहते 21 दिन गायब हो गए थे आज उनका बेटा झारखंड का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 दिन से गायब . डरपोक और कायर लोगों को जनता जान गई है.”

बता दें कि हेमंत सोरेन सोमवार (29 जनवरी) को ‘लापता’ हो गए थे. ईडी की टीम उन्हें तलाशते हुए दिल्ली तक पहुंची, लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका था. ईडी जिस मामले में हेमंत सोरेन पर कार्रवाई कर रही है, वह जमीन और खनन घोटाला से जुड़ा है.

Share:

Next Post

AIMIM चीफ ओवैसी बोले- '2015 से मैं गालियां खा रहा हूं', बिहार का जिक्र कर लिखा शेर- ख्वाब-ए-गफलत में रहना अब मुमकिन नहीं

Tue Jan 30 , 2024
नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में सत्ता में परिवर्तन को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सेक्यूलरिज्म (secularism) के चौधरियों ने बीजेपी (BJP) को दो बार जितवा दिया लेकिन गाली सिर्फ उनकी पार्टी को दी जाती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने […]