इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गायब रहने वाले मेडिकल अफसर नपे – 225 किलो मावा भी जब्त

इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने लगातार अस्पताल नहीं पहुंचने वाले मेडिकल अफसर (Medical Officer) को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। गवली पलासिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ. शरद गुप्ता के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वे अपनी ड्यूटी पर मौजूद ही नहीं रहते, तो दूसरी तरफ खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। कल भी प्रशासन ने एक मिठाई की दुकान पर छापा मारकर तैयार मिठाई और घी के नमूने लेने के साथ 225 किलो मावा भी जब्त करवाया। अभी दीपावली के अवसर पर भी खाद्य विभाग, नापतौल ने कई प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। वहीं प्रशासन ने भी अवैध रूप से रखे गए गैस सिलेंडरों के गोदामों पर छापे मारने के साथ-साथ खाद्य प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई करवाई। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने भी कल श्रीराम स्वीट्स और जैन मिष्ठान भंडार व गुरु डेयरी पर कार्रवाई करवाई। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने श्रीराम स्वीट्स से भी नमूने लिए और गुरु डेयरी से मिल्क केक और मिठाई भंडार से मावे की बर्फी और घी के नमूने लेने के साथ 225 किलो मावा भी जब्त किया।

Share:

Next Post

खूब उड़ा इंदौर, अक्टूबर में 89 उड़ानें और 24 हजार से ज्यादा यात्री बढ़े

Thu Nov 3 , 2022
इंदौर एयरपोर्ट से 1924 उड़ानों से 228273 यात्रियों ने किया सफर, 5त्न उड़ानों और 11त्न यात्रियों की बढ़ोतरी इंदौर।  अक्टूबर (october) महीने में इंदौर ने जमकर उड़ानें भरीं। इस दौरान जहां 89 उड़ानें बढ़ीं, वहीं 24 हजार से ज्यादा यात्रियों की भी बढ़ोतरी हुई है। यात्रियों की इस बढ़ोतरी के साथ यह महीना इस साल […]